Edited By Vikas kumar, Updated: 18 Dec, 2018 12:51 PM

मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री पद की शपथ लेते ही कमलनाथ ने किसानों के कर्ज माफ वाली फाइल पर हस्ताक्षर कर दिए। लेकिन बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने इसे मात्र एक छलावा बताया है। विज...
भोपाल: मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री पद की शपथ लेते ही कमलनाथ ने किसानों के कर्ज माफ वाली फाइल पर हस्ताक्षर कर दिए। लेकिन बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने इसे मात्र एक छलावा बताया है। विजयवर्गीय ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि, 'छलावा किसानो के साथ।' 'कमलनाथ सरकार ने उन किसानों का कर्ज माफ किया, जिन्होंने 31 मार्च 2018 तक का लोन नहीं चुकाया। जबकि 95% किसान हर साल अपने बैंक खाते की पलटी कर नया लोन लेता है। लोन वर्तमान का माफ करना था और किया पहले का, जिससे 95% किसानों को कोई फायदा नहीं मिलेगा!'

एक अन्य ट्वीट मे कैलाश ने कमलनाथ पर हमला किया है। विजयवर्गीय ने लिखा है कि, 'किसानो के साथ कांग्रेस का छलावा! 31 मार्च '18 तक के ही क्यों? 1 जुलाई से 30 सितंबर तक खरीफ फसल के लिए लिया गया किसानो के ऋण का क्या हुआ? सबसे ज़्यादा किसानो ने इसी बीच लिया कर्ज़! ऋण समाधान योजना में पहले ही किसानो के ब्याज माफ हो चुके हैं, बचे किसानो के ही होंगे कर्ज़ माफ।'
बता दें कि कमलनाथ ने शपथ ग्रहण के कुछ देर बाद ही किसानों की कर्जमाफी वाली फाइल पर हस्ताक्षर कर दिए। जिससे करीब 24 लाख किसानों को फायदा मिलेगा। इसके अलावा कमलनाथ ने महिला विवाह की राशी को भी बढ़ाकर 51000 रुपए कर दिया है।