रीलबाज पिता ने 9 साल के बेटे को कार से लटकाया, वीडियो बनाने के लिए खतरे में डाली मासूम की जान

Edited By Vikas Tiwari, Updated: 24 Sep, 2025 07:20 PM

reelbaaz father hangs 9 year old son from car endangers his life to make a vide

मध्य प्रदेश के उज्जैन से रील बनाने की सनक का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक पिता ने सोशल मीडिया पर स्टंट वीडियो डालने के लिए अपने 9 साल के मासूम बेटे की जिंदगी खतरे में डाल दी।

उज्जैन (विशाल सिंह): मध्य प्रदेश के उज्जैन से रील बनाने की सनक का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक पिता ने सोशल मीडिया पर स्टंट वीडियो डालने के लिए अपने 9 साल के मासूम बेटे की जिंदगी खतरे में डाल दी।

दरअसल, मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात करीब 12 बजे पुलिसकर्मी की नजर एक चलती कार पर पड़ी। कार से एक बच्चा बाहर लटक रहा था। यह खतरनाक दृश्य देखकर पुलिसकर्मी ने तुरंत कंट्रोल रूम को सूचना दी। कुछ दूरी तक पीछा करने के बाद कार को रोक लिया गया। कार चला रहे युवक की पहचान दीपक पमनानी के रूप में हुई। पूछताछ में उसने पुलिस को बताया कि वह ‘मस्ती में स्टंट’ कर रहा था। पुलिस ने इस हरकत के लिए उसे कड़ी फटकार लगाई। हालांकि, देर रात होने की वजह से मौके पर कोई कानूनी कार्रवाई नहीं हो पाई।

 बुधवार सुबह मामले की गंभीरता को देखते हुए पिता के खिलाफ चालानी कार्रवाई शुरू करने के निर्देश दिए गए। पुलिस का कहना है कि इस तरह की लापरवाही बच्चों की जान को खतरे में डालने के साथ-साथ सड़क पर अन्य लोगों के लिए भी खतरनाक हो सकती है।

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!