‘ट्विटर प्रोफाइल' बदलकर चर्चा में आए सिंधिया, क्या बना रहे हैं कांग्रेस से दूरी?

Edited By Vikas kumar, Updated: 25 Nov, 2019 05:50 PM

scindia changed her bio in twitter account

कांग्रेस के दिग्गज नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपने ट्विटर अकाउंट पर बॉयो बदल दिया है। अब उन्होंने अपने अकाउंट पर ''लोक सेवक और क्रिकेट प्रेमी'' लिख लिया है। सिंधिया के अकाउंट पर क...

भोपाल: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ‘ट्विटर' पर अपनी प्रोफाइल बदलते हुए उसमें स्वयं को जनसेवक एवं क्रिकेट प्रेमी लिखकर एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं। हालांकि इस पूरे घटनाक्रम के बाद सिंधिया ने अपने ट्वीट में कहा कि उन्होंने अपनी ट्विटर प्रोफाइल में एक महीने पहले ये बदलाव किया था और इस पर अब चर्चा करना हास्यास्पद है। सिंधिया के समर्थक प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता पंकज चतुर्वेदी ने मीडिया से चर्चा में कहा कि यह कोई नया मामला नहीं है।

PunjabKesari, Madhya Pradesh News, Bhopal News, Congress, Jyotiraditya Scindia, Twitter Account, Bio Change, BJP, CM Kamal Nath

ट्विटर हैंडल का स्टेटस बदलकर किया ‘जनसेवक और क्रिकेट प्रेमी' 
महासचिव ज्योतिरादित्य सिंधिया (47) ने अपने ट्विटर हैंडल के स्टेटस से पूर्व सांसद गुना एवं पूर्व मंत्री हटाकर ‘जनसेवक और क्रिकेट प्रेमी' कर दिया है। सिंधिया का ट्विटर अकाउंट से अपनी पुरानी डिटेल हटाना एक सवाल खड़ा कर रहा है कि क्या कहीं सिंधिया कांग्रेस छोड़ने की सोच रहे हैं? क्योंकि मध्यप्रदेश में कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष पद को लेकर ज्योतिरादित्य सिंधिया की नाराजगी काफी लंबे समय से देखी जा रही है, वे लंबे समय से दिग्विजय और सीएम कमलनाथ के साथ किसी मीटिंग में भी नहीं गए हैं, और अपनी ही पार्टी पर सवाल खड़े करते रहे हैं। हाल ही में सिंधिया ने कर्जमाफी, बाढ़ राहत राशि के लिए सर्वे और बिजली कटौती के मामले में खुद की पार्टी को कटघरे में खड़ा किया था जिसकी वजह से बीजेपी को कमलनाथ सरकार पर हमला करने के कई मौके मिले। 

PunjabKesari, Madhya Pradesh News, Bhopal News, Congress, Jyotiraditya Scindia, Twitter Account, Bio Change, BJP, CM Kamal Nath

अनुच्छेद 370 के समर्थन के बाद अपनी ही पार्टी के निशाने पर थे सिंधिया..
बता दें कि ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अनुच्छेद 370 हटाने के केंद्र सरकार के फैसले का समर्थन करते हुए ट्वीट किया था, जिसके बाद कांग्रेस में ही उनका विरोध शुरू हो गया था। ज्योतिरादित्य सिंधिया के ट्विटर अकाउंट पर अब कहीं भी कांग्रेस का जिक्र नहीं है। ऐसे में ये सवाल उठना लाजमी है कि कहीं ज्योतिरादित्य सिंंधिया कांग्रेस छोड़ने तो नहीं वाले हैं?

PunjabKesari

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!