Edited By meena, Updated: 02 Aug, 2022 05:22 PM
MP के शहडोल मेडिकल कॉलेज से दिल को झकझोर देने वाली तस्वीरें सामने आईं। यहां एक महिला की मौत के बाद शव वाहन न मिलने की वजह से उसके बेटे को मां के शव को बाइक पर बांधकर 80 किलोमीटर दूर अपने घर ले जाना पड़ा।
शहडोल(अजय नामदेव): MP के शहडोल मेडिकल कॉलेज से दिल को झकझोर देने वाली तस्वीरें सामने आईं। यहां एक महिला की मौत के बाद शव वाहन न मिलने की वजह से उसके बेटे को मां के शव को बाइक पर बांधकर 80 किलोमीटर दूर अपने घर ले जाना पड़ा। मामले को लेकर मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ ने ट्वीट किया है और अस्पताल में सुविधाओं की कमियों को लेकर सरकार पर निशाना साधा है।
मजबूर बेटों ने बताया कि न तो अस्पताल में इलाज मिला और न ही शव वाहन, प्राइवेट शव वाहन वाले 5 हजार रुपए मांग रहे हैं। जो उनके पास नहीं हैं। लिहाजा मां के शव को बाइक से ही घर ले जाने का फैसला लिया।

उन्होंने एक 100 रुपए का पटिया खरीदा और शव को बांधकर बाइक से 80 किलोमीटर दूर अपने गांव के लिए रवाना हो गए। इस दौरान जिस जिस ने इस बेटे की बेबसी देखी उसके मुंह से यही आवाज निकली हाय राम ये क्या हो रहा है।

वहीं इस पूरे मामले में मेडिकल कालेज के डीन डॉक्टर मिलिंद सिरलकर का कहना है कि मरीज की मृत्यु के बाद बिना बताए परिजन शव लेकर चले गए और उन्होंने शव वाहन की मांग तक नहीं की।