इंदौर शहर में सप्लाई हो रहा पानी पीने लायक नहीं! लैब टेस्ट में हुए चौकाने वाले खुलासे

Edited By meena, Updated: 02 Jan, 2026 10:26 AM

the water being supplied in indore city is not safe to drink lab tests reveal s

देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर में लोगों को सप्लाई हो रहा पानी पीने लायक नहीं। अधिकारियों ने बताया है कि एक लैब टेस्ट से इस बात की पुष्टि हुई है कि इंदौर में डायरिया फैलने की वजह दूषित पीने का पानी था...

इंदौर: देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर में लोगों को सप्लाई हो रहा पानी पीने लायक नहीं। अधिकारियों ने बताया है कि एक लैब टेस्ट से इस बात की पुष्टि हुई है कि इंदौर में डायरिया फैलने की वजह दूषित पीने का पानी था, जिससे कम से कम चार (सरकारी आंकड़ों के मुताबिक) मरीजों की मौत हो गई और 1,400 से ज़्यादा लोग प्रभावित हुए। हालांकि मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कम से कम 10 मौतें होने की बात कही है।

टेस्ट के नतीजों से यह साबित हुआ कि मध्य प्रदेश की कमर्शियल राजधानी के कुछ हिस्सों में जानलेवा पीने के पानी की सप्लाई सिस्टम है, जिसे पिछले आठ सालों से भारत का सबसे स्वच्छ शहर माना जाता रहा है।

इंदौर के चीफ मेडिकल एंड हेल्थ ऑफिसर (CMHO) डॉ. माधव प्रसाद हसानी ने गुरुवार को पत्रकारों को बताया कि शहर के एक मेडिकल कॉलेज द्वारा तैयार की गई लैब रिपोर्ट में इस बात की पुष्टि हुई है कि भागीरथपुरा इलाके में एक पाइपलाइन में लीकेज के कारण पीने का पानी दूषित हो गया था, जहां से यह बीमारी फैली है। उन्होंने टेस्ट रिपोर्ट के विस्तृत नतीजे शेयर नहीं किए।

अधिकारियों ने बताया कि भागीरथपुरा में एक पुलिस चौकी के पास मुख्य पीने के पानी की सप्लाई पाइपलाइन में एक ऐसी जगह पर लीकेज पाया गया, जिसके ऊपर एक शौचालय बना हुआ है। उन्होंने दावा किया कि इस लीकेज के कारण इलाके में पानी की सप्लाई दूषित हो गई।

अतिरिक्त मुख्य सचिव संजय दुबे ने बताया, “हम भागीरथपुरा में पूरी पीने के पानी की सप्लाई पाइपलाइन की बारीकी से जांच कर रहे हैं ताकि पता चल सके कि कहीं और कोई लीकेज तो नहीं है।” उन्होंने कहा कि निरीक्षण के बाद, गुरुवार को भागीरथपुरा के घरों में पाइपलाइन के जरिए साफ पानी की सप्लाई की गई, हालांकि एहतियात के तौर पर लोगों को सलाह दी गई है कि वे पानी को उबालकर ही पिएं।

दुबे ने कहा, “हमने इस पानी के सैंपल भी लिए हैं और उन्हें टेस्टिंग के लिए भेजा है।”भागीरथपुरा में पानी की त्रासदी से सबक लेते हुए, वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए पूरे राज्य के लिए एक स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर (SOP) जारी किया जाएगा। मुख्यमंत्री मोहन यादव के निर्देश पर दुबे ने स्थिति का जायजा लेने के लिए भागीरथपुरा का दौरा किया।

स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि गुरुवार को भागीरथपुरा में 1,714 घरों के सर्वे के दौरान 8,571 लोगों की जांच की गई। उनमें से 338 लोगों में उल्टी-दस्त के हल्के लक्षण पाए गए, जिन्हें उनके घरों पर ही प्राथमिक उपचार दिया गया।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!