पैगंबर पर टिप्पणी को लेकर छतरपुर में भड़की हिंसा, मुस्लिम समुदाय ने कोतवाली पर किया पथराव, 150 पर FIR, 25 से ज्यादा गिरफ्तार

Edited By meena, Updated: 22 Aug, 2024 01:10 PM

violence erupted in chhatarpur over comments on the prophet

मध्य प्रदेश के छतरपुर में भारत बंद के दौरान कल मुस्लिम समुदाय के कुछ लोगों ने कोतवाली पर हमला कर दिया...

छतरपुर (राजेश चौरसिया) : मध्य प्रदेश के छतरपुर में भारत बंद के दौरान कल मुस्लिम समुदाय के कुछ लोगों ने कोतवाली पर हमला कर दिया। घटना में कुछ पुलिसकर्मियों ने छिपकर जान बचाई वहीं दो पुलिसकर्मी गंभीर रुप से घायल हो गए। मामले को लेकर सीएम मोहन सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। छतरपुर जिला प्रशासन ने मामले को लेकर मुस्लिम समुदाय के 150 लोगों पर मामला दर्ज किया है। कोतवाली कांड के सभी आरोपियों के खिलाफ हत्या का प्रयास, शासकीय कार्य में बाधा व अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।
PunjabKesari

क्या है मामला

छतरपुर SP अगम जैन के मुताबिक, जिले की पुलिस भारत बंद के लिए निकले संगठनों को संभालने और उपद्रवी तत्वों द्वारा किए जा रहे बवाल को नियंत्रित करने में जुटी थी तभी दूसरी तरफ सिटी कोतवाली में मुस्लिम समाज की भीड़ ने पथराव कर दिया। मुस्लिम समाज के लोग महाराष्ट्र में महंत रामगिरि द्वारा पैगम्बर साहब के विरूद्ध कथित तौर पर की गई एक आपत्तिजनक टिप्पणी के विरोध में ज्ञापन देने पहुंचे थे। इसी दौरान पुलिस और आंदोलनकारियों के बीच कहासुनी हो गई जिसके बाद भीड़ ने थाने पर पथराव कर दिया गया। पुलिस ने पहले तो भीड़ का सामना किया लेकिन इसके बाद भीतर छिपकर अपनी जान बचाई। पथराव में कोतवाली टीआई अरविंद कुजूर, एडीएम के गनर अरविंद चढ़ार एवं आरक्षक भूपेन्द्र प्रजापति को चोटें आयीं हैं। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है।

PunjabKesari

सीएम मोहन ने दिए सख्त निर्देश

मामले को लेकर सीएम मोहन यादव ने सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा- आज छतरपुर जिले में हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना जिसमें कुछ पुलिसकर्मियों के घायल होने की सूचना मिलने पर तुरंत उच्च अधिकारियों से घटना की जानकारी ली और जवानों के समुचित इलाज के निर्देश दिए। मध्यप्रदेश 'शांति का प्रदेश' है, कोई भी सुनियोजित तरीके से कानून को हाथ में ले यह बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। मैनें पुलिस के उच्च अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि दोषियों की जल्द पहचान कर कठोर कार्यवाही की जाए जिससे भविष्य में इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति न हो। प्रदेश में शांति और सौहार्द बना रहे यही हमारी प्राथमिकता है। @DGP_MP

PunjabKesari

घटना को लेकर कई आरोपी गिरफ्तार

हिंसक घटना के बाद DIG, कलेक्टर और SP ने पुलिस बल और प्रशासन के साथ फ्लैग मार्च निकाला। इसी बीच सीएम मोहन के निर्देशानुसार घटना में शामिल 50 नामजद उपद्रवी व 100 से अधिक अन्य के खिलाफ गंभीर धाराओं में अपराध पंजीबद्व किया गया और 25 से ज्यादा आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने रातभर गिरफ्तारियां की। जिले में शांति व्यवस्था कायम है।

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!