वाह: पहले किसानों को दिया मुआवजा, अब वापस लौटाने के लिए दे दिया नोटिस, सैकड़ो किसानों के खाते फ्रीज

Edited By Vikas Tiwari, Updated: 18 Oct, 2025 02:22 PM

wow first compensation was given to farmers

जिले की सुवासरा तहसील में फसल मुआवजा राशि के वितरण में बड़ा घोटाला सामने आया है। यहां लगभग 100 किसानों को त्रुटिपूर्वक मिले मुआवजे को लौटाने के नोटिस जारी किए गए हैं। नोटिस में किसानों को तीन दिन के भीतर राशि तहसीलदार कार्यालय में जमा करने के...

मंदसौर: जिले की सुवासरा तहसील में फसल मुआवजा राशि के वितरण में बड़ा घोटाला सामने आया है। यहां लगभग 100 किसानों को त्रुटिपूर्वक मिले मुआवजे को लौटाने के नोटिस जारी किए गए हैं। नोटिस में किसानों को तीन दिन के भीतर राशि तहसीलदार कार्यालय में जमा करने के निर्देश दिए गए हैं, अन्यथा कुर्की की कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।

इतना ही नहीं, प्रशासन ने किसानों के बैंक खाते फ्रीज कर दिए, जिससे वे किसी भी प्रकार का लेनदेन नहीं कर पा रहे हैं। इस कार्रवाई से किसान बेहद परेशान हैं। टोकड़ी गांव के किसान भेरूलाल धनोतिया, गोविंद विश्वकर्मा और धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि पहले ही फसल नुकसान का उचित मुआवजा नहीं मिला, अब जो राशि खाते में आई थी, उसे भी लौटाने का दबाव बनाया जा रहा है। खाते फ्रीज होने से किसान बाजार से ब्याज पर पैसे लेकर जमा कराने को मजबूर हैं ताकि खाते दोबारा चालू हो सकें।

बिना जमीन वाले को भी मिला मुआवजा
गड़बड़ी का आलम यह है कि एक व्यक्ति जिसके नाम पर कोई कृषि भूमि नहीं है, उसके खाते में भी ₹8,000 की राशि ट्रांसफर हो गई। बाद में बैंक से जानकारी मिलने पर उसने खुद ट्रेजरी में चालान भरकर राशि वापस की, ताकि भविष्य में उसे लाभार्थी न बताया जाए।

प्रशासन का गोलमोल जवाब
सुवासरा तहसीलदार रामलाल मुनिया ने मामले में सफाई देते हुए कहा कि 16 अक्टूबर को यह तकनीकी त्रुटि सामने आई थी और सिर्फ 25–30 किसानों को नोटिस जारी किए गए हैं। उन्होंने कहा कि कुर्की का उल्लेख केवल किसानों को राशि जमा कराने के लिए किया गया है, वास्तव में कार्रवाई नहीं होगी। हालांकि स्थानीय किसान इस दावे पर भरोसा नहीं कर रहे और इसे प्रशासनिक लापरवाही का।

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!