कथावाचक को गॉर्ड ऑफ ऑनर देने पर भारी विवाद! दामोदर यादव बोले- सरकार संविधान खत्म करके मनु विधान लाने की कोशिश में

Edited By meena, Updated: 20 Dec, 2025 01:47 PM

damodar yadav was furious at the guard of honor given to the storyteller

उत्तर प्रदेश के बहराइच में कथावाचक पुंडरीक गोस्वामी को गार्ड ऑफ ऑनर देने का मामला गरमा गया है। पुलिस परेड ग्राउंड में कथावाचक पुंडरीक गोस्वामी का रेड कारपेट वेलकम किया गया, एसपी के नेतृत्व में पुलिस ने सैल्यूट किया, जिसके बाद राजनीतिक पारा चढ़ गया...

भोपाल (इजहार खान) : उत्तर प्रदेश के बहराइच में कथावाचक पुंडरीक गोस्वामी को गार्ड ऑफ ऑनर देने का मामला गरमा गया है। पुलिस परेड ग्राउंड में कथावाचक पुंडरीक गोस्वामी का रेड कारपेट वेलकम किया गया, एसपी के नेतृत्व में पुलिस ने सैल्यूट किया, जिसके बाद राजनीतिक पारा चढ़ गया। मामले में समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव समेत सांसद चंद्रशेखर आजाद ने सवाल उठाए। इसी कड़ी में मध्य प्रदेश में आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष दामोदर यादव ने भी मामले को लेकर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि अगर एक कथावाचक को गार्ड ऑफ ऑनर दिया जा रहा है तो शंकराचार्य को तो देश का राष्ट्रपति बना देना चाहिए और कथावाचक को प्रधानमंत्री भी कथावाचकों को बनकर रहेंगे क्या? उन्होंने कथावाचक को पुलिस द्वारा गार्ड ऑफ़ ऑर्नर देना संविधान का अपमान बताया।

वीडियो...

दामोदर यादव ने कहा कि इस देश के अंदर जिन लोगों की सरकार हैं वे लोग बाबा साहब के संविधान को खत्म करके मनु विधान लागू करने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि मैं वीडियो संदेश के माध्यम से उत्तर प्रदेश के सीएम से कहना चाहता हूं कि उस जिले के एसपी समेत जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। उन्होंने निशाना साधते हुए कहा कि क्या गोस्वामी किसी संवैधानिक पद पर बैठे हैं? क्या वे राज्य के राज्यपाल हैं या राज्य के मुख्यमंत्री हैं। यदि सिर्फ एक कथावाचक को पुलिस गार्ड ऑफ ऑनर देगी तो फिर शंकराचार्य को राष्ट्रपति बना दीजिए और किसी कथावाचक को प्रधानमंत्री पद दे दीजिए।

उन्होंने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि संविधान को खत्म करने या तोड़ने का काम सरकारें जो कर रही हैं, हम इसे कभी सफल नहीं होने देंगे। उन्होंने कहा कि राज्य में जो आडंबर, पाखंड फैलाने वाले धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री और प्रदीप मिश्रा जैसे लोगों हैं, हम उनके खिलाफ हमारी लड़ाई जारी रहेगी। अगर कोई जुबान खोलता है तो उनको टारगेट किया जा रहा है। हम सामाजिक काम करने वाले लोग हैं, हमें सरकार की परवाह नहीं है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!