तुम काली हो...ये कहकर मंगेतर ने शादी से ठीक पहले तोड़ा रिश्ता... मेकअप करने की दी सलाह

Edited By meena, Updated: 01 Aug, 2024 02:10 PM

you are black  the fiancé broke the relationship saying this

छतरपुर जिले में शादी के ठीक पहले एक युवक ने अपनी मंगेतर से यह कहते हुए शादी तोड़ दी कि वह काली है...

छतरपुर ( राजेश चौरसिया ) : छतरपुर जिले में शादी के ठीक पहले एक युवक ने अपनी मंगेतर से यह कहते हुए शादी तोड़ दी कि वह काली है। युवक ने स्पष्ट कह दिया कि यही वजह है कि वह उससे शादी नहीं करना चाहता। शादी टूटने से पीड़ित लड़की और उसका परिवार बेहद परेशान है और अब शादी तोड़ने वाले युवक पर कार्यवाही चाहता है। सगाई और सारी रस्में होने के बाद शादी टूटने के चलते युवती परिवार के साथ SP ऑफिस पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई है।

PunjabKesari

मामला जिले के अलीपुरा थाना क्षेत्र के करारागंज का है। जहां की रहने वाली कुमारी भारती की शादी झांसी जिले के भिटौरा में रहने वाले रूपेश अहिरवार से जून 2023 में तय हुई थी रस्मों के बाद दोनों पक्षों ने पंडित के समक्ष 25 अप्रैल 2024 को शादी होना तय हुआ था। सगाई में लड़की पक्ष ने लड़के पक्ष को 3 लाख रुपए भी नगद दिए और 50 हजार खर्च भी किए थे।

शादी की तय तारीख के हिसाब से लड़की पक्ष के लोग शादी की तैयारियों में लग गए शादी के कार्ड छप गए और रिश्तेदारों को भिजवा दिए गए लेकिन इसी बीच शादी के ठीक 15 दिन पहले रूपेश ने कुमारी भारती से शादी तोड़ दी और फोन उठाना बंद कर दिया।

PunjabKesari

तुम काली हो मैं तुमसे शादी नहीं कर सकता...

कुमारी भारती ने बताया कि चूंकि उसकी रूपेश से शादी होनी ही वाली थी इस लिए उससे फोन पर बात कर लेती थी रूपेश ने शादी तोड़ने से पहले फोन पर कहा था कि "तुम काली हो, मेकअप किया करो खेत में काम करने से तुम काली हो गई हो इसी लिए अब मैं तुमसे शादी नहीं कर सकता"

कुमारी भारती (प्रिंसी) का कहना है कि इसके बाद मेरे परिवार के लोगों ने कई बार संपर्क करने की कोशिश की लेकिन कोई भी जबाव नहीं आया और जानकारी करने पर पता चला कि रूपेश ने किसी दूसरी लड़की को पसंद कर लिया है और साथ ही अब उसे दहेज में 5 लाख रुपए नगद मिल रहे हैं।

PunjabKesari

आरोप है कि सगाई के पहले सब देखा-देखी हुई थी और रस्में हुईं पर अब दूसरी जगह दहेज ज्यादा मिल रहा होगा तो इस तरह की अनर्गल बातें निकलकर सामने आ रही हैं। रूपेश का परिवार पहले से ही पैसों का लालची था इन्ही सब वजह से उन्होंने शादी तोड़ दी।

शादी टूटने के बाद कुमारी भारती बेहद दुःखी है और अब वह अपने दादा और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ पुलिस से मदद की गुहार लगा रही है, ताकि उसके काले रंग की वजह से शादी तोड़ने वाले रूपेश पर कानूनी कार्यवाही हो सके और उसका पैसा वापस मिल सके। वहीं मामले में छतरपुर जिले के एडिशनल एसपी विक्रम सिंह का कहना है ऑफिस में एक आवेदन आया है जांच के बाद कार्यवाही की जाएगी|

Related Story

    Trending Topics

    Afghanistan

    134/10

    20.0

    India

    181/8

    20.0

    India win by 47 runs

    RR 6.70
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!