छिंदवाड़ा में 25 हजार युवाओं ने गांधीजी का प्रिय भजन गाकर बनाया विश्व रिकार्ड

Edited By Jagdev Singh, Updated: 06 Jan, 2020 06:55 PM

25 thousand youths chhindwara set world record sing praise gandhiji

मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में सोमवार को सीएम कमलनाथ की मौजूदगी में एक विश्व रिकॉर्ड बना। यहां 25000 युवाओं ने गांधी जी का पसंदीदा भजन “वैष्णव जन तो तेने कहिए” एक साथ गाया गया। इसके साथ ये गायन गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में शामिल हो गया। गोल्डन...

छिंदवाड़ा: मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में सोमवार को सीएम कमलनाथ की मौजूदगी में एक विश्व रिकॉर्ड बना। यहां 25000 युवाओं ने गांधी जी का पसंदीदा भजन “वैष्णव जन तो तेने कहिए” एक साथ गाया गया। इसके साथ ये गायन गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में शामिल हो गया। गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड के साउथ एशिया हेड आलोक कुमार ने मुख्यमंत्री कमलनाथ को इस वर्ल्ड रिकॉर्ड का प्रमाण पत्र सौंपा।

मुख्यमंत्री कमलनाथ सोमवार को अपने निर्वाचन क्षेत्र छिंदवाड़ा में थे। वो यहां युवाओं से संवाद करने आए थे। उसी कार्यक्रम में गांधीजी का प्रिय भजन वैष्णव जन गाया गया। संवाद कार्यक्रम में सीएम कमनलाथ ने युवाओं से सीधे बात की। उन्हें गांधी दर्शन के बारे में बताया। 2018 के चुनाव में युवा वोटरों को साधने में सफल रही कांग्रेस अब 2023 के चुनाव में भी नए वोटरों को रिझाने की तैयारी में है। इसके लिए कमलनाथ सरकार ने मिशन यूथ पर अमल शुरू कर दिया है।

PunjabKesari

इस दौरान छिंदवाड़ा में सीएम कमलनाथ ने ग्यारवीं-बारहवीं और कॉलेज गोइंग पच्चीस हजार छात्रों से सीधे संवाद किया। उन्हें सरकार के विजन 2020-25 के बारे में बताया गया। कमलनाथ सरकार का प्लान महात्मा गांधी की 150वीं जयंती वर्ष में नए यूथ को गांधी के विचारों से भी जोड़ने का है। ये कार्यक्रम उसी का हिस्सा था। साथ ही ये भी बताया गया कि किस तरीके से छिंदवाड़ा का विकास मॉडल अब पूरे प्रदेश का विकास मॉडल बन रहा है।

वहीं किसी भी चुनाव में 18 साल से लेकर 29 की उम्र के यूथ वोटर निर्णायक होते हैं। 15 साल बाद मध्य प्रदेश में सत्ता में लौटी कांग्रेस अब सूबे में 10 साल सत्ता में बने रहने का प्लान बना रही है। उसकी नजर प्रदेश के यूथ वोटर्स पर है। फोकस मध्य प्रदेश में 2023 में होने वाले अगले विधान सभा चुनाव पर है। सरकार की पहली सालगिरह मनाने के बाद कमलनाथ सरकार अब नए वोटरों को साधने में जुट गई है। उसका टारगेट 2023 में अठारह साल पूरे करने वाले यूथ वोटर्स हैं।

PunjabKesari

मध्य प्रदेश के पांच करोड़ मतदाताओं में पहली बार वोट देने वाले 18-19 साल के मतदाताओं की संख्या 16 लाख थी। इनमें से 12 लाख मतदाताओं ने पहली बार वोट का इस्तेमाल किया -20 से 29 उम्र के मतदाताओं की संख्या एक करोड़ 37 थी। मतलब साफ है कि सीएम कमलनाथ का सत्ता में बने रहने का मिशन-10 का सफर प्रदेश के युवा तय करेंगे। स्कूल शिक्षा मंत्री प्रभुराम चौधरी ने कहा सीएम कमलनाथ ने सरकार के विजन के साथ ही छिंदवाड़ा के विकास मॉडल को प्रदेश का मॉडल बनने की जानकारी दी। उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी के मुताबिक सीएम कमलनाथ का जोर छात्रों को भारत की परंपरा और भविष्य़ के लिए तैयार करने पर है। छिंदवाड़ा के बाद इस तरह के आयोजन पूरे प्रदेश में होंगे।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!