तालाब में डूबने से एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत, रस्म निभा रही नवविवाहिता को बचाने के चक्कर में गई सबकी जान

Edited By meena, Updated: 08 Mar, 2023 02:35 PM

4 people of the same family died due to drowning in the pond

रतलाम के समीप डेलनपुर गांव में तालाब में डूबने से एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत हो गई है

रतलाम(समीर खान): रतलाम के समीप डेलनपुर गांव में तालाब में डूबने से एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत हो गई है। 4 के शव को निकालकर मेडिकल कॉलेज पीएम के लिए भिजवाया गया है। पुलिस इस मामले में जांच कर रही है कि यह हादसा है या साजिश?

PunjabKesari

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार डेलनपुर गांव के बाहर एक तालाब में कोई रस्म निभाने के लिए 19 वर्षीय नवविवाहिता उतरी, लेकिन गहराई अधिक होने से डूबने लगी। उसका 13 वर्षीय भाई और 10 वर्षीय बहन उसे बचाने के लिए तालाब में कूद गए। जब तीनों ही डूबने लगे तो 23 वर्षीय महिला के पति ने भी छलांग लगा दी। यह आदिवासी परिवार है जो गांव में मजदूरी करके गुजर बसर करता था। हादसे के वक़्त बाकी लोग घर पर ही थे।

PunjabKesari

डूबने वाले चारों को ही तैरना आता था लेकिन गहराई अधिक होने की वजह से कोई भी तालाब से बाहर नहीं निकल सका। तालाब गांव के बाहर होने से जब तक गांव वालों को भनक लगी तब तक चारों डूब गए थे। सूचना पर कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी, एसपी अभिषेक तिवारी अमले सहित मौके पर पंहुच गए थे। चारों के शवों को निकालकर मेडिकल कॉलेज पीएम के लिए भिजवाया गया है। इस मामले में पुलिस जांच में जुट गई है।

Related Story

IPL
Gujarat Titans

Chennai Super Kings

Match will be start at 23 May,2023 07:30 PM

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!