Edited By meena, Updated: 05 Aug, 2024 05:15 PM
नगर पालिका डबरा में पी आई सी के पांच सदस्यों के एक साथ इस्तीफा दिया है...
डबरा ( भरत रावत ) : नगर पालिका डबरा में पी आई सी के पांच सदस्यों के एक साथ इस्तीफा दिया है। पांच सदस्यों के इस्तीफे के बाद डबरा नगरपालिका में हड़कंम मचा हुआ है। इस्तीफे के बाद सभी सदस्यों ने अध्यक्ष और सीएमओ पर मनमानी और भ्रष्टाचार के खुलकर आरोप लगाए। इस्तीफा देने वालों में धर्मेंद्र सिंह हैप्पी, रविता रावत, वर्षा पंडा, मीरा राजौरिया, विक्रम वीर दुबे शामिल हैं। सभी के इस्तीफा का लेटर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
बता दें कि डबरा के 7 पार्षद सदस्यों को पीआईसी में स्थान दिया गया है। सूत्रों के अनुसार नए अध्यक्ष बनाए जाने को लेकर हो रही केंपैन से पीआईसी सदस्य नाराज है। जिसको लेकर नाराज सदस्यों ने पहले ही अपना इस्तीफा दे दिया। इस्तीफा देने वाले सभी सदस्य पूर्व मंत्री इमरती देवी के समर्थक बताए जा रहे हैं।
डबरा नगर पालिका क्षेत्र में टोटल 30 वार्ड हैं। दो साल पूरे होने के बाद अध्यक्ष पद को लेकर मची खींचतान पर भी विराम लग गया है। निर्दलीय आवश्यकता आधारित दलों के पार्षदों के साथ अध्यक्ष पुत्र का नया फोटो वायरल हुआ है।