Edited By meena, Updated: 26 Jun, 2020 06:01 PM

नसरुल्लागंज थाना अर्न्तगत ग्राम राला में गुरुवार की दरमियान रात में 60 वर्षीय बुजुर्ग की बेरहमी से हत्या कर दी। रात को सोते समय कुछ अज्ञात हमलावरों ने बुजुर्ग पर पत्थर से हमला कर मौत के घाट उतार दिया...
नसरूल्लागंज(अमित सिंह): नसरुल्लागंज थाना अर्न्तगत ग्राम राला में गुरुवार की दरमियान रात में 60 वर्षीय बुजुर्ग की बेरहमी से हत्या कर दी। रात को सोते समय कुछ अज्ञात हमलावरों ने बुजुर्ग पर पत्थर से हमला कर मौत के घाट उतार दिया। हत्याकांड की जानकारी लगते ही पुलिस अधीक्षक एस.एस चौहान घटना स्थल पहुंचे और जांच शुरु की।

वही हैरत की बात यह है कि रात को हुए इस हमले की जानकारी परिजनों को नही हुई। सुबह होने पर जब परिजनों ने देखा, तो होश उड़ गए। जबकि बुजुर्ग का पूरा परिवार घर में सो रहा था और बुजुर्ग अपने घर के आंगन में सोया था। जानकारी के मुताबित मृतक रामसिंह कुशवाह जो कि अपने आंगन में रखी मूंग की फसल की रखवाली के लिए बाहर सोया हुआ था। लेकिन अज्ञात हमलावरों ने रामसिंह को पत्थर से सर कुचलकर मौत के घाट उतार दिया। वही इस हत्याकांड की जांच के लिए एफएसएल की टीम मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई।