Edited By Himansh sharma, Updated: 07 Sep, 2024 04:41 PM
ओरछा में हार्ट अटैक से एक 7 साल के बच्चे की मौत हो गई है
निवाड़ी। मध्य प्रदेश के ओरछा में हार्ट अटैक से एक 7 साल के बच्चे की मौत हो गई है, आपको बता दें कि ओरछा में रहने वाली वर्षा दुबे का 7 साल का बेटा हनी दुबे साइकिल चलाकर घर आया था और मां से कहने लगा कि सीने में बहुत तेज दर्द हो रहा है। इसके बाद बच्चे से मां ने कहा कि पानी पीकर थोड़ा लेट जाओ बच्चे ने पानी पिया लेकिन उसके सीने में और तेज दर्द होने लगा इसके बाद तुरंत बच्चे को अस्पताल ले जाया गया।
बच्चे के सीने में अचानक होने लगा तेज दर्द
ओरछा के सरकारी अस्पताल के डॉक्टर को दिखाया तो उन्होंने झांसी मेडिकल कॉलेज ले जाने के लिए कहा आपको बता दें कि बच्चा जोर-जोर से मां से चिल्ला - चिल्ला कर कह रहा था कि सीने में दर्द हो रहा है और अचानक उसकी जान चली गई पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही क्लियर होगा कि बच्चे के साथ क्या हुआ है।
भाजपा पदाधिकारियों ने जताया दुख
बच्चे की मां भाजपा महिला मोर्चा मंडल की महामंत्री हैं, बच्चे की मौत के बाद भाजपा नेता भी वर्षा दुबे से मिलने के लिए उनके घर पर पहुंचने लगे हैं और भाजपा के कई पदाधिकारियों ने भी शोक संवेदनाएं प्रकट की हैं।