Edited By Himansh sharma, Updated: 02 Dec, 2023 01:50 PM

जिले के ग्राम बैराही में एक किसान को खेत में फसल को पानी देते समय जहरीले सांप ने अचानक काट लिया।
छतरपुर। (राजेश चौरसिया): जिले के ग्राम बैराही में एक किसान को खेत में फसल को पानी देते समय जहरीले सांप ने अचानक काट लिया। तुरंत घायल को परिजन अस्पताल लेकर पहुंचे लेकिन उसकी मौत हो गई सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार किसान रामकिशोर पिता रामपाल अपने खेत पर पानी लगा रहा था तभी खेत में बिल बनाये बैठे सांप के पास बिल में पानी पहुंचा और वह बिल से निकलकर बाहर आया और उसने पानी लगा रहे किसान को काट लिया।
अचानक सांप के काटने और ज़हर चढ़ने से वह दर्द से तड़प उठा और चिल्लाने लगा पास में काम कर रहे परिजन और साथी दौड़कर आये और सांप के काटने का पता चलते ही घायल को लवकुश नगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे जहां हालत गंभीर होने पर डॉक्टर ने प्राथमिक इलाज के बाद जिला अस्पताल के लिए उसको रेफर कर दिया, जहां जिला अस्पताल पहुंचने से पहले युवक की मौत हो गई। तो मामले की सूचना परिजनों द्वारा बछौन चौकी पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर शव को पीएम के लिए चंदला के पीएम हाउस पहुंचाया गया जहां पीएम उपरांत शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है।
बता दें कि खेतों में जब पानी देने का समय आता है, तब सांप और जहरीले जीव जंतु काटने के मामले कुछ ज्यादा ही सामने आने लगते हैं। ऐसा इसलिए भी होता है क्योंकि फसल कटने के बाद सांप और अन्य जहरीले जीव जंतु खेतों में बिल बना कर रहने लगते हैं लेकिन जब उनके बिल में पानी पहुंचता है तो वह बिल से निकलकर किसानों पर हमला कर देते हैं।