Edited By Himansh sharma, Updated: 10 Jul, 2025 11:59 AM

मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में अस्पताल में एक मरीज ने फांसी लगाकर जान दे दी है।
ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में अस्पताल में एक मरीज ने फांसी लगाकर जान दे दी है। रामकरन राठौर ने अस्पताल में आत्महत्या कर ली, यह घटना बुधवार रात की है। रामकरन मुरैना का रहने वाला था और ब्लड कैंसर का इलाज कराने के लिए ग्वालियर आया था। खिड़की पर तोलिया फंसा कर रामकरन ने फांसी लगा ली है।
अस्पताल के स्टाफ की नजर पड़ी तब तक मरीज की मौत हो चुकी थी, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी और पुलिस अभी इस पूरे मामले की जांच कर रही है। कंपू थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रामकरन मुरैना का रहने वाला था और ब्लड कैंसर से परेशान था।
जब सब लोग सो गए तो उसने सुसाइड कर लिया, परिजनों ने कुछ देर बाद देखा तो रामकरन फांसी पर लटका हुआ था। रामकरन का कई जगह इलाज कराया लेकिन उसको फायदा नहीं मिल रहा था जिससे वह परेशान हो चुका था।