Edited By Himansh sharma, Updated: 14 Mar, 2025 07:39 PM

खंडवा में नदी में डूब गया एक व्यक्ति
खंडवा। (मुश्ताक मंसूरी): होली की खुशियां मातम में बदल गई, खंडवा के सिंगोट गांव के पास भाम नदी में नहाने गए युवक आशीष यादव (पिता मदन यादव) के डूबने की खबर आई। युवक की तलाश के लिए खंडवा जिला मुख्यालय से SDRF की टीम मौके पर पहुंची और बोट के जरिए सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया।
होली की मस्ती के बाद हुआ हादसा
प्राप्त जानकारी के अनुसार, आशीष यादव अपने दोस्तों के साथ होली का त्योहार मना रहा था। दोपहर करीब 3 बजे सभी दोस्त सिंगोट गांव के पास भाम नदी में नहाने गए। सभी किनारे पर नहा रहे थे, लेकिन आशीष तैरते-तैरते बीच नदी में चला गया और गहरे पानी में डूबने लगा। दोस्तों ने बचाने की कोशिश की, लेकिन पानी अधिक गहरा होने के कारण वे असफल रहे।
पुलिस संपर्क में देरी, SDRF टीम ने संभाला मोर्चा
घटना के बाद दोस्तों ने ग्रामीणों को बुलाया और पुलिस से संपर्क करने का प्रयास किया। हालांकि, होली के चलते पिपलोद थाना पुलिस का अधिकतर स्टाफ खंडवा शहर में ड्यूटी पर तैनात था, जिससे पुलिस से संपर्क करने में काफी देरी हुई। घटना की जानकारी पुलिस कंट्रोल रूम खंडवा एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मनोज रॉय को सूचना दी गई। इसके बाद SDRF की टीम को रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए भेजा गया।
अंधेरा होने से रोकना पड़ा अभियान
शाम 5 बजे से SDRF टीम ने नदी में सर्च ऑपरेशन शुरू किया, लेकिन गहराई ज्यादा होने के कारण अब तक कोई सफलता नहीं मिली। अंधेरा होने की वजह से तलाशी अभियान को रात के लिए रोकना पड़ा। अब सुबह होते ही दोबारा तलाश शुरू की जाएगी।