Edited By meena, Updated: 31 May, 2021 07:33 PM

निवाड़ी से देश भर में मचे हाहाकार के बाद भी लोग लापरवाही करते हुए। लॉकडाउन का उल्लंघन करने और बिना मास्क लगाए बेवजह घूमने से नहीं आ रहे है बाज वही पुलिस भी ऐसे लोगों को सबक सिखाने के लिऐ कसे हुए हैं। कमर ऐसे ही एक मामले में कानून का उल्लंघन करने...
निवाड़ी(कृष्णकांत बिरथरे): निवाड़ी से देश भर में मचे हाहाकार के बाद भी लोग लापरवाही करते हुए। लॉकडाउन का उल्लंघन करने और बिना मास्क लगाए बेवजह घूमने से नहीं आ रहे है बाज वही पुलिस भी ऐसे लोगों को सबक सिखाने के लिऐ कसे हुए हैं। कमर ऐसे ही एक मामले में कानून का उल्लंघन करने वाले लोगों को सख्ती- सीख - और समाधान बनी। निवाड़ी जिले की पुलिस ने बेवजह निकलने वालों को तपती दोपहरी में चूल्हे पर काढ़ा बनाकर कोरोना नियमों का संकल्प दिलाया।
दरअसल, निवाड़ी एवं टीकमगढ़ जिले की सीमा पर स्थित रानीगंज पुलिस चेक पोस्ट बैरियर पर चैकिग के दौरान कुछ युवक बेवजह बिना मास्क लगाए। मोटरसाइकिल से जा रहे थे तो कुछ शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे जिन्हें पुलिस ने रोका और घर से निकलने का कारण पूछा तो वह कोई उचित कारण नही बता पाये बस फिर क्या था। मौके पर तैनात पुलिस जबानों ने बेवजह निकले सभी लोगों को सीख देने तपती धूप में चूल्हे पर काढ़ा बनवाया और सभी कर्मचारियों सहित उन युवकों को भी पिलाया आग और नौतपा की धूप में उबला हुआ काढ़ा स्वादिष्ट भी था और रोग प्रतिरोधक क्षमता वाला भी जिसके स्वाद की तारीफ सभी लोगों ने की इसके बाद चारों युवाओं को कोरोना का टीका लगवाने और मास्क पहनने की शपथ दिलाई गई और उसके बाद वापस जाने दिया गया।