Edited By Himansh sharma, Updated: 25 Aug, 2024 10:31 PM
ग्वालियर जिले में एक महिला ने जहर खाकर अपनी जान दे दी यह घटना रविवार की है।
ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में एक महिला ने जहर खाकर अपनी जान दे दी यह घटना रविवार की है। आपको बता दें की घटना ग्वालियर के पुरानी छावनी थाना क्षेत्र की है महिला ने अपने 10 महीने के बेटे को सोता हुआ छोड़कर आत्मघाती कदम उठा लिया परिजन उसको अस्पताल लेकर पहुंचे यहां पर इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी और पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। महिला ने किन कारणों के चलते आत्महत्या की है इसका फिलहाल पता नहीं चल पाया है, पुरानी छावनी थाना पुलिस अभी इस पूरे मामले की जांच कर रही है।
महिला का नाम स्वाति था और महिला दतिया जिले की रहने वाली थी ग्वालियर में महिला पति और 10 महीने के बच्चे के साथ रहती थी रविवार को महिला का पति नरेंद्र घर से ड्यूटी के लिए निकला था और पुरानी छावनी चौराहा पर पहुंचा ही था तभी स्वाति की बहन का कॉल आया स्वाति की बहन ने बताया कि स्वाति की तबीयत खराब है और वह घर वापस आ जाए।
जब नरेंद्र घर पर पहुंचा तो स्वाति की हालत गंभीर थी तत्काल उसे अस्पताल ले जाया गया यहां पर उपचार के दौरान स्वाति की मौत हो गई है। इस मामले पर पुरानी छावनी थाना पुलिस का कहना है कि महिला ने जहर खाकर जान दी है मामला दर्ज कर लिया गया है अभी इस पूरे मामले की जांच की जा रही है।