Edited By Jagdev Singh, Updated: 07 Nov, 2019 04:56 PM

मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री लाखन सिंह के भतीजे का श्योपुर के सीईओ के साथ गाली गलौज करने का मामला काफी बढ़ गया है। इसके विरोध में जिले के सभी सीईओ एवं बीडीओ दो दिनों का आकस्मिक अवकाश लेकर हड़ताल पर चले गए हैं.......................
रतलाम: मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री लाखन सिंह के भतीजे का श्योपुर के सीईओ के साथ गाली गलौज करने का मामला काफी बढ़ गया है। इसके विरोध में जिले के सभी सीईओ एवं बीडीओ दो दिनों का आकस्मिक अवकाश लेकर हड़ताल पर चले गए हैं।
वहीं सभी सीईओ को सुरक्षा की मांग करते हुए और मंत्री के भतीजे के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। वहीं इसके विरोध में कलेक्टर को ज्ञापन देकर अवकाश लेकर 2 दिन की हड़ताल पर चले गए हैं।

जनपद के सीईओ की मांग है कि दोनों को शीघ्र गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की जाए एवं समस्त सीईओ जनपद पंचायतों को तत्काल सुरक्षा उपलब्ध कराने की मांग करता है जिला एवं जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को सुरक्षा व्यवस्था कराते हुए गैर जमानती धारा वाला प्रोटेक्शन एक्ट जल्द लागू किया जाए।
