Edited By Himansh sharma, Updated: 17 Jul, 2025 05:49 PM

इंदौर इच्छापुर नेशनल हाइवे पर बैठकर चक्काजाम भी कर दिया गया।
बुरहानपुर। (राजवीर राठौड़): मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले के निमाड़ वेली स्कूल प्रबंधन पर छात्रों के पालकों और एबीवीपी छात्र संगठन के सदस्यों ने आरोप लगाते हुए कहा है कि स्कूल में गलत गतिविधियां चल रही हैं। बाहर से लोगों को बुलाकर हिन्दू छात्राओं के मुस्लिम नाम से वीडियो बनाये जाते है, और उन्हें कांग्रेस को जिताने के समर्थन में बोलने के लिए बोला जाता है, छात्राओं ने परिजनों को शिकायत करने के बाद परिजन और एबीवीपी के छात्र स्कूल पहुंचे और यहां उनकी सुनवाई नहीं होने पर जमकर हंगामा किया गया है।
वहीं इंदौर इच्छापुर नेशनल हाइवे पर बैठकर चक्काजाम भी कर दिया गया। करीब आधे घंटे तक हाइवे बाधित रहा वाहन की लंबी कतारें लग गई थीं, इसी बीच एक एम्बुलेंस भी फंस गई थी, एबीवीपी कार्यकर्ताओ ने आंदोलन छोड़ एम्बुलेंस को रास्ता दिया एम्बुलेंस के निकलने के बाद फिर आन्दोलन शुरू कर दिया गया। बगैर पुलिस और प्रशासन को सूचना के यह आंदोलन किया गया है।
पुलिस और प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर मामले को समझा और छात्राओं के माता-पिता सहित एबीवीपी कार्यकर्ताओ को समझाइश देते हुए मामले को शांत किया। वहीं कार्यवाही का आश्वासन दिया गया है। अब देखना यह होगा कि क्या स्कूल प्रबंधन के साथ - साथ एबीवीपी पर भी कार्यवाही की जाएगी या नही क्योंकि बगैर सूचना के नेशनल हाइवे रोकना एक बड़ा अपराध है। जब इस संबंध में स्कूल प्रबंधन से चर्चा की गई तो उन्होंने कहा कि इस प्रकार की कोई बात नही है।