Edited By Vikas Tiwari, Updated: 09 Apr, 2023 04:24 PM

इन्दौर के तेजाजी नगर थाना क्षेत्र के मिर्जापुर गांव में 2 युवक पर गांव के अपराधिक तत्व ने एयर गन से हमला कर दिया।
इंदौर (सचिन बहरानी): इन्दौर के तेजाजी नगर थाना क्षेत्र के मिर्जापुर गांव में 2 युवक पर गांव के अपराधिक तत्व ने एयर गन से हमला कर दिया। घटना का वीडियो भी सामने आया है। जिसमें फायरिंग की आवाज साफ सुनाई दे रही है।हालांकि घायल को छर्रे लगे हैं। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर घायलों को मेडिकल के लिए भेजा है। तेजाजी नगर थाना पुलिस के मुताबिक रविवार सुबह ग्रामीणों ने आकर यह रिपोर्ट दर्ज कराई कि मिर्जापुर में अपने ससुराल आए महेश ने ससुराल के बाहर बाइक खड़ी खड़ी हुई थी। जहां पर अनूप नामक एक युवक बैलगड़ी लेकर गांव में जा रहा था। गाड़ी हटाने को लेकर दोनों में तीखी बहस हुई। जिसके बाद अनूप अपने अन्य साथी इंदर रोहन के साथ पहुंचा और उसने एयर गन निकाल कर शुभम और रोहित पर फायरिंग कर दी। जिसमें दोनों को छर्रे लगने के बाद फरियादी थाने पहुंचे और थाने पहुंचने के बाद पुलिस ने एमएलसी बनाकर दोनों को एमवाई रेफर किया है।
बैलगाड़ी को लेकर हुआ था विवाद
इधर घायल रोहित मालवीय का कहना है कि वह सुबह खेत पर जा रहे थे और गाड़ी रास्ते में खड़ी थी। इस दौरान गांव में रहने वाला अनूप बैलगाड़ी लेकर आया और गाड़ी हटाने को लेकर विवाद करने लगा गाली गलौज करने के बाद में आरोपी अपने घर गया और अपने परिवार के साथ आकर एयर गन से फायरिंग की। जिसमें रोहित मालवीय और शुभम घायल हो गए, घायल का कहना है कि गोली चलाने वाला अनूप अपराधिक प्रवृत्ति का है। आए दिन विवाद करना उसकी आदत है। फिलहाल फिलहाल इस घटना ने एक बार फिर शहर शहर में बेखौफ होते बदमाशों की हकीकत बयां कर दी है। देखना होगा इंदौर पुलिस अपराध कम करने के लिए अब इस तरह का एक्शन प्लान अपना आती है।