Edited By meena, Updated: 08 Feb, 2023 05:01 PM

दिल्ली की तर्ज पर अब छत्तीसगढ़ में एयरोसिटी बनेगी
रायपुर (सत्येंद्र शर्मा) : दिल्ली की तर्ज पर अब छत्तीसगढ़ में एयरोसिटी बनेगी। एयरोसिटी बनाने के लिए एनआरडीए ने नवा रायपुर जमीन भी चिन्हित कर ली है। एनआरडीए ने एयरोसिटी के लिए 216 एकड़ जमीन का चयन किया है जो बरोदा और रमचंडी गांव की है। बता दें कि एनआरडीए कई सालों से जमीन की तलाश कर रहा था। एनआरडीए की तलाश अब नवा रायपुर में आकर खत्म हुई है।
एनआरडीए ने एयरोसिटी के लिए नवारायपुर में 216 एकड़ जमीन का चयन किया है और अब सबसे पहले एनआरडीए 25 एकड़ जमीन पर एयरोसिटी बनाएगा जिसमें कई सुविधाएं होगी। जैसे फाइव स्टार होटल, शॉपिंग मॉल, कैफे, रेस्टोरेंट, ऑफिस पार्क, साइकिल ट्रैक फूड जोन इत्यादि। इसमें हरियाली पर विशेष ध्यान दिया जाएगा जिसमें मौसम के अनुकूल फूल लगाए जाएंगे और सभी जगह हरियाली नजर आए इसके लिए गार्डन भी विकसित किए जाएंगे। इसके साथ साथ एयरोसिटी में यहां के लोगों को रहने के लिए आवास का भी निर्माण किया जाएगा। एनआरडीए के जीएम प्रेम कुमार पटेल ने बताया कि नवा रायपुर में एयरोसिटी बनने से देश में एक अलग पहचान होगी और नवा रायपुर का आसपास का एरिया भी इससे विकसित होगा और जिसको लेकर लोगों को रोजगार के अवसर ही मिलेंगे। एनआरडीए जीएम प्रेम कुमार पटेल ने आगे बताया कि नवा रायपुर में 216 एकड़ जमीन है। उसमें 60 फ़ीसदी एनआरडीए की है और 40 फीसदी किसानों की जमीन है।

हम आपको बता दें कि राजधानी नवा रायपुर में जो एयरोसिटी बनने जा रहा है। इससे पहले देश की राजधानी दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास एयरोसिटी बन चुकी है। दिल्ली में एयरोसिटी बनने से वहां के आसपास के इलाके का विकास बहुत तेजी से हुआ है और दिल्ली की तर्ज पर ही अब नवा रायपुर में एयरोसिटी बनाने की तैयारी है।