Edited By meena, Updated: 01 May, 2023 02:11 PM

छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के बाद अब मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में भाजपा
भोपाल: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के बाद अब मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में भाजपा को बड़ा झटका लगने वाला है। सूत्रों की माने तो पूर्व मुख्यमंत्री कैलाश जोशी (Kailash Joshi) के बेटे और भाजपा नेता दीपक (Deepak Joshi) जोशी कांग्रेस ज्वाइन कर सकते हैं। बताया जा रहा है कि दीपक जोशी पिछले कई समय से कांग्रेस नेताओं के संपर्क में हैं। हालांकि दीपक जोशी का कहना है कि पिता की विरासत के लिए कुछ भी कर सकता हूं।
बता दें कि पीसीसी चीफ कमलनाथ (Kamalnath) ने आज ही छत्तीसगढ़ (Chattishgarh) में बीजेपी नेता नंद कुमार साय (Nand Kumar Sai) के कांग्रेस में शामिल होने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि यह तो अभी सिर्फ ट्रेलर है। वहीं मध्यप्रदेश में बीजेपी के नेताओं के संपर्क पर कहा- मेरा कार्यकर्ताओं से संबंध है। मुझे अच्छे कार्यकर्ताओं की जरूरत है थके हुए नेताओं की नहीं।