नाराज किसान ने भाजपा विधायक को मंच पर चढ़कर सुनाई खरी-खरी, खोली सरकारी योजनाओं की पोल...वीडियो वायरल

Edited By meena, Updated: 11 Nov, 2025 08:39 PM

an angry farmer reprimanded the mla over crop failure and the video went viral

मध्य प्रदेश के खंडवा में भाजपा विधायक कंचन तनवे स्थानीय कार्यक्रम में ग्राम बमन गांव अखई पहुंची थी...

खंडवा (मुश्ताक मंसूरी) : मध्य प्रदेश के खंडवा में भाजपा विधायक कंचन तनवे स्थानीय कार्यक्रम में ग्राम बमन गांव अखई पहुंची थी। जहां प्याज और फसलों के खराब होने से आक्रोशित होकर एक किसान ने विधायक महोदय को खरी खोटी सुना दी। घटना का वीडियो किसी ने बनाया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो में किसान विधायक को खरी खोटी सुनाकर अपना गुस्सा जाहिर कर रहा है। युवक का नाम सोनू पटेल बताया जा रहा है। युवक के सामने सफ़ेद शर्ट में भाजपा जिला अध्यक्ष राजपाल सिंह तोमर सारी बाते सुन रहे हैं।

देखें वीडियो...

PunjabKesari

वीडियो वायरल होने के बाद उस किसान की तलाश शुरू की तो पता चला कि बामन गांव का वह सोनू पटेल है। सोनू पटेल से जाकर खेत में बातचीत की तो उन्होंने कहा कि मेरी नाराजगी विधायक से नहीं सभी जनप्रतिनिधियों से है। उन्होंने कहा नेता किसानों से वोट तो लेते हैं लेकिन जब किसानों को उनकी जरूरत होती है तो उनके साथ खड़े नहीं होते हैं। उन्होंने आरोप लगाए कि सोयाबीन की उपज कम हुई, इसी बीच भावांतर योजना आ गई और सोयबीन बिका 25 रुपए जबकि भावांतर 45 00 वाले को मिलेगा। किसान ने कहा कि खंडवा जिले में न ही बीमा राशि आई और न ही राहत राशि आई है। उसने मांग की कि या तो प्याज सर्वे हो और बीमा राशि मिले या उसका भाव बढ़ाया जाए।

PunjabKesari

वीडियो वायरल होने के बाद खंडवा विधायक ने भी एक वीडियो जारी कर सफाई दी है। उन्होंने किसानों के साथ खड़े रहने की बात कही है। गौरतलब है कि प्याज की फसल खराब होने से किसान नाराज है और सड़कों पर उतरने का मन बना रहे हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!