Edited By Himansh sharma, Updated: 24 Nov, 2024 04:27 PM
इन दिनों शहर में डिजिटल अरेस्ट के कई मामले सामने आए हैं
इंदौर। (सचिन बहरानी): इन दिनों शहर में डिजिटल अरेस्ट के कई मामले सामने आए हैं, जिसमें नकली पुलिस बन सीबीआई अधिकारी बन आरबीआई अधिकारी बन कई तरह से लोगों को वीडियो कॉल करके उन्हें धमकाते हैं और उनसे लाखों रुपए ठग लेते हैं, दर्जनों शिकायतें क्राइम ब्रांच में दर्ज हो चुकी हैं। लेकिन आज ऐसा वाकया हुआ कि नकली पुलिस वालों ने असली पुलिस के साथ डिजिटल अरेस्ट करने की कोशिश की और असली वर्दी देख बदमाश के होश उड़ गए। दरअसल यह घटनाक्रम रविवार दोपहर 2 बजे का है। जहां एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया मीडिया को प्रेस ब्रीफिंग कर रहे थे इसी दौरान एक अनजान नंबर से उनके पास कॉल आया जब उन्होंने कॉल उठाया तो वह किसी बैंक का कस्टमर केयर अधिकारी बोल रहा था और कह रहा था कि उनके द्वारा मुंबई में क्रेडिट कार्ड बनवाया गया था जिसका एक लाख रुपए से अधिक का बकाया है और वह कहीं मिसयूज हो रहा है।
जब इस बात को सुन दंडोतिया ने कहा कि उनके द्वारा इस तरह का क्रेडिट कार्ड नहीं बनवाया गया है कस्टमर कॉल सेंटर अधिकारी द्वारा उन्हें दबाव दिया कि वह स्वीकार करें नहीं तो यह कंप्लेंट मुंबई पुलिस को ट्रांसफर की जाएगी काफी कुछ बात होने के बाद मुंबई पुलिस को कंप्लेंट ट्रांसफर कर दी गई,कुछ देर तक तो राजेश दंडोतिया पर क्राइम ब्रांच अधिकारी बन दबाव बनाया और उन्हें कहा कि वह 2 घंटे में मुंबई पहुंच जाए नहीं तो उन पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी नहीं तो अपना बयान वीडियो कॉल पर स्टेटमेंट नोट करवाएं जब राजेश दंडोतिया के पास वीडियो कॉल आया तो राजेश दंडोतिया खुद पुलिस की वर्दी में बैठे थे और सामने वाला खुद को मुंबई पुलिस कमिश्नर बता रहा था।
जब राजेश दंडोतिया ने कहा कि मैं खुद पुलिस ऑफिसर हूं और तुमने इतनी मीडिया को क्यों बुला रखा है तो उन्होंने कहा कि जिस तरह से आप लोग आम लोगों के साथ ठगी कर रहे हैं और अब नहीं कर पाओगे यह आम लोगों को अवेयरनेस के लिए यह पूरा वीडियो रिकॉर्ड किया गया है और यह अब जन-जन तक पहुंचेगी इस दौरान वीडियो कॉल पर बैठे फर्जी पुलिस कमिश्नर ने फोन कट कर दिया। दंडोतिया ने बताया कि यह मैसेज आम लोग तक पहुंचना जरूरी है कई लोग इन ठगों की धोखाधड़ी का शिकार हो रहे हैं और अपने लाखों रुपए गंवा रहे हैं।