30 लाख के हीरे-सोने के गहने और नगदी चुराने वाला गिरफ्तार, घर के नौकर ने ही दिया था वारदात को अंजाम

Edited By meena, Updated: 31 Jan, 2023 12:08 PM

arrested for stealing 30 lakh diamond gold ornaments and cash

इंदौर में 30 लाख के हीरे और सोने के आभूषण सहित 1 लाख रुपये की नगदी चोरी का खुलासा किया है। घटना को अंजाम देने वाला कोई और नहीं बल्कि घर का नौकर ही निकाला।

इंदौर (सचिन बहरानी) : इंदौर में 30 लाख के हीरे और सोने के आभूषण सहित 1 लाख रुपये की नगदी चोरी का खुलासा किया है। घटना को अंजाम देने वाला कोई और नहीं बल्कि घर का नौकर ही निकाला। पुलिस ने आरोपी को राजस्थान से गिरफ़्तार कर लिया है।

PunjabKesari

दरअसल मामला पलासिया थाना क्षेत्र के साकेत नगर में रहने वाले व्यापारी ने शिकायत दर्ज कराई कि जब परिवार शादी समाहरोह में शहर से बाहर गया था तो वापसी पर आकर देखा कि घर का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने घर में रखे अलमारी से हीरे और सोने के आभूषण समेत एक लाख रुपये नगदी चोरी कर ली है। जहां घटना के बाद से ही घर का नौकर लापता है। पुलिस ने घटना में संदिग्ध नौकर विक्रम कीर को राजस्थान के उदयपुर से हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की जहां विक्रम कीर ने चोरी की घटना को करना कबूल किया पुलिस ने आरोपी नौकर विक्रम से 28 लाख का माल जब्त किया है। जहां आरोपी ने घर में नौकरी कर दो महीने तक रेकी की और चोरी की वारदात को अंजाम दिया फिलहाल पकड़े गए आरोपी से अन्य और भी वारदातों के मामलों में पूछताछ की जा रही है।

Related Story

Punjab Kesari MP ads
India

248/10

49.1

Australia

269/10

49.0

Australia win by 21 runs

RR 5.05
img title img title

Everyday news at your fingertips

Try the premium service

Subscribe Now!