3 से 10 अप्रैल तक महाकाल मंदिर के गर्भगृह में प्रवेश पर प्रतिबंद, ये है कारण

Edited By meena, Updated: 01 Apr, 2023 12:10 PM

ban on entry into the sanctum sanctorum of mahakal temple from april 3 to10

श्री महाकालेश्वर मंदिर के गर्भगृह में 4 से 10 अप्रैल तक सात दिन श्रद्धालुओं का प्रवेश बंद रहेगा। कारण है कि सीहोर वाले पं. प्रदीप मिश्रा की शिवपुराण कथा बडऩगर रोड़ मुरलीपुरा पर

उज्जैन(विशाल सिंह): श्री महाकालेश्वर मंदिर के गर्भगृह में 4 से 10 अप्रैल तक सात दिन श्रद्धालुओं का प्रवेश बंद रहेगा। कारण है कि सीहोर वाले पं. प्रदीप मिश्रा की शिवपुराण कथा बडऩगर रोड़ मुरलीपुरा पर आयोजित हो रही है। इस दौरान महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं की सुगम दर्शन व्यवस्था को लेकर कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने शुक्रवार को अधिकारियों की बैठक ली।

PunjabKesari

कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने कहा कि महाकाल मंदिर की दर्शन व्यवस्था महाशिवरात्रि के दौरान की गई व्यवस्था के अनुरूप की जाए। पार्किंग के लिए भील धर्मशाला एवं कर्कराज पर पूर्वानुसार व्यवस्थाएं की जाएगी। महाकाल लोक से दर्शनार्थियों को बेरिकेटिंग में लेकर मानसरोवर तक लाया जाए। बेरिकेटिंग में आठ स्थानों पर पीने के पानी की व्यवस्था की जाए। जूता स्टेण्ड, प्रकाश, पार्किंग, पेयजल की व्यवस्था एवं सीसीटीवी कैमरे लगाने की व्यवस्था भी महाशिवरात्रि की तरह की जाए। महाकाल मंदिर में श्रद्धालुओं को आठ लाइन में दर्शन कराए जाएंगे। बैठक में एडीएम अनुकूल जैन, एएसपी अभिषेक आनंद, महाकालेश्वर मंदिर प्रशासक संदीप सोनी, डीएसपी एसपीएस राठौर मौजूद थे।

PunjabKesari

कलेक्टर ने यह निर्देश भी दिए

  • नृसिंह घाट पर सीसीटीवी कैमरा लगाने, अनाउंसमेंट की व्यवस्था रहे
  • सीसीटीवी कैमरा द्वारा कंट्रोल रूम से श्रद्धालुओं की मॉनीटरिंग होगी
  • श्रद्धालुओं की संख्या बढऩे पर भूखी माता, शंकराचार्य चौराहे पर होल्डअप तैयार रहे
  • महाकाल लोक, महाकाल मन्दिर परिसर में स्वास्थ्य विभाग की पांच टीम तैनात रहेगी
  • पांच बेड का अस्थाई अस्पताल तैयार कर यहां दवाईयों के साथ ओआरएस रखा जाएगा
  • पर्याप्त मात्रा में साइनेजेस लगाकर पीडब्ल्यूडी 2 अप्रैल तक बेरिकेटिंग का कार्य पूर्ण करे
  • पार्किंग के स्थानों पर पेयजल, बिजली, साफ-सफाई, अस्थाई शौचालयों की व्यवस्था रहेगी
  • नो-व्हीकल झोन का सख्ती से पालन हो। अनाधिकृत वाहन पार्किंग रोकने 10 क्रेन तैनात रहेगी
  • स्नान घाटों पर होमगार्ड, एसडीआरएफ टीम तैनात करने व बोट, तैराक सामान सहित मौजूद रहेगें।
  • फूड सेफ्टी अधिकारी भोजनशाला में रहकर अपनी देखरेख में भोजन तैयार करवाएंगे।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!