CJI चंद्रचूड़ को जान से मारने की दी धमकी देने वाला भीम आर्मी का प्रभारी गिरफ्तार, कोर्ट ने भेजा जेल

Edited By meena, Updated: 07 Aug, 2024 02:09 PM

bhim army in charge arrested for threatening to kill cji chandrachud

सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ को जान से मारने की धमकी देने के आरोप में मध्य प्रदेश भीम सेना के प्रभारी पंकज अतुलकर को गिरफ्तार कर लिया गया है...

भोपाल : सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ को जान से मारने की धमकी देने के आरोप में मध्य प्रदेश भीम सेना के प्रभारी पंकज अतुलकर को गिरफ्तार कर लिया गया है। कोर्ट में पेश करने के बाद उन्हें जेल भेज दिया गया है।  

दरअसल, भीमसेना के प्रदेश संयोजक पंकज अतुलकर ने 5 अगस्त को अपनी फेसबुक आईडी पर एक पोस्ट की थी जिसमें सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड को जान से मारने की धमकी दी। साथ ही अनुसूचित जाति एवं जनजाति के लोगों को भड़काने वाली पोस्ट डाली थी। उनके खिलाफ थाना गंज में धारा 196(1), 351(3), BNS 66 IT ACT के तहत मामला दर्ज किया गया था। मामले की जांच के बाद आरोपी पंकज अतुलकर को बैतूल से गिरफ्तार करने के बाद कोर्ट में पेश करके जेल भेज दिया गया है।

बता दें कि हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने ऐतिहासिक फैसला देते हुए कहा था कि राज्यों को अनुसूचित जातियों के भीतर उप-वर्गीकरण करने का संवैधानिक अधिकार है। इस फैसले से नाराज भीमसेना के प्रदेश संयोजक पंकज अतुलकार ने सोशल मीडिया पर सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ को जान से मारने की धमकी दी थी। उसने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर पोस्ट कर कहा था कि वह "अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के लोगों को गुलाम बनाने का फैसला’’ देने के लिए भारत के मुख्य न्यायाधीश को जान से मार देगा।"

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!