Edited By meena, Updated: 29 May, 2023 12:04 PM

मध्य प्रदेश के भिंड में सोमवार सुबह भारतीय वायुसेना के हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग करवानी पड़ी
भिंड: मध्य प्रदेश के भिंड में सोमवार सुबह भारतीय वायुसेना के हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग करवानी पड़ी। बताया जा रहा है कि तकनीकी खराबी के चलते हेलीकॉप्टर को खेत में उतारा गया। घटना की सूचना मिलते ही इंडियन एयरफोर्स के जवान मौके पर पहुंचे। फिलहाल कोई जनहानि नहीं हुई है।

जानकारी के अनुसार, भारतीय वायुसेना का AH 64 E अपाचे हेलीकॉप्टर में अचानक तकनीकी खराबी आ गई थी। इसलिए अपाचे हेलीकॉप्टर को जिले के एक ग्रामीण बाबू राम के खेत में उतारना पड़ा। हेलीकॉप्टर की लैंडिंग की खबर लगते ही गांव के लोगों की भीड़ जमा हो गई। मौके पर सेना के जवान पहुंचे है। जांच की जा रही है।
