आज से भोपाल बन जाएगा ‘मेट्रो’ सिटी: जानिये राजधानी मेट्रो का रूट, किराया और टाइमिंग

Edited By Himansh sharma, Updated: 20 Dec, 2025 09:40 AM

bhopal will become a  metro  city from today

राजधानी भोपाल आज एक ऐतिहासिक पल का साक्षी बनने जा रही है।

भोपाल। राजधानी भोपाल आज एक ऐतिहासिक पल का साक्षी बनने जा रही है। अत्याधुनिक भोपाल मेट्रो रेल सेवा का शुभारंभ शनिवार को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और केंद्रीय आवासन एवं शहरी कार्य मंत्री  मनोहर लाल द्वारा किया जाएगा। उद्घाटन कार्यक्रम शाम 4 बजे कुशाभाऊ ठाकरे अंतरराष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर में आयोजित होगा।

इसके बाद मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री सुभाष नगर मेट्रो स्टेशन से हरी झंडी दिखाकर मेट्रो को रवाना करेंगे। दोनों नेता मेट्रो में यात्रा भी करेंगे और एम्स परिसर पहुंचकर मीडिया को संबोधित करेंगे। इस अवसर पर नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय भी उपस्थित रहेंगे।

ऑरेंज लाइन के प्रायोरिटी कॉरिडोर की शुरुआत

भोपाल मेट्रो के पहले चरण में ऑरेंज लाइन के प्रायोरिटी कॉरिडोर का शुभारंभ किया जा रहा है। यह कॉरिडोर लगभग 7 किलोमीटर लंबा है, जिसमें 8 एलिवेटेड स्टेशन शामिल हैं - 

एम्स

अलकापुरी

डीआरएम ऑफिस

रानी कमलापति स्टेशन

एमपी नगर

बोर्ड ऑफिस चौराहा

केंद्रीय विद्यालय

सुभाष नगर

यह कॉरिडोर शहर के प्रमुख क्षेत्रों को जोड़ते हुए यात्रियों को तेज, सुरक्षित और सुविधाजनक यात्रा का विकल्प देगा।

21 दिसंबर से आम जनता के लिए मेट्रो सेवा

भोपाल मेट्रो में आम यात्री 21 दिसंबर से सफर कर सकेंगे।

किराया: ₹20 से ₹40

पहली मेट्रो: सुबह 9 बजे (AIIMS से सुभाष नगर)

आखिरी मेट्रो: शाम 7 बजे

शुरुआती दौर में फ्री किराया मॉडल लागू नहीं होगा।

इस कॉरिडोर पर प्रतिदिन करीब 3 हजार यात्रियों के सफर का अनुमान है।

भोपाल मेट्रो की प्रमुख विशेषताएं

सभी स्टेशनों पर हाई-स्पीड लिफ्ट और एस्केलेटर

दिव्यांगजनों के लिए व्हीलचेयर सुविधा, ब्रेल साइनेज और सुगम प्रवेश

AI आधारित CCTV, प्लेटफॉर्म स्क्रीन डोर और ग्रेड-4 सिग्नलिंग सिस्टम

रीजेनेरेटिव ब्रेकिंग और सोलर पावर से पर्यावरण संरक्षण

पूर्णतः एसी कोच, आरामदायक सीटें और मोबाइल चार्जिंग पॉइंट

ऑडियो-विजुअल यात्री सूचना प्रणाली और हाई-टेक ऑपरेशन कंट्रोल सेंटर

हरित और आधुनिक राजधानी की ओर कदम

करीब 10,033 करोड़ रुपये की लागत से तैयार की जा रही भोपाल मेट्रो परियोजना शहर में ट्रैफिक और प्रदूषण कम करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। यह परियोजना भोपाल को आधुनिक, स्मार्ट और सुलभ राजधानी बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम मानी जा रही है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!