Edited By Vikas Tiwari, Updated: 06 May, 2023 04:36 PM

आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh bagehl) विशेष विमान से मां महामाया एयरपोर्ट (Maa Mahamaya Airport Ambikapur) पहुंचे। जहां उन्होंने रनवे के साथ एयरपोर्ट का निरीक्षण किया।
अंबिकापुर (प्रशांत कुमार यादव): सरगुजा अंचल एयर कनेक्टिविटी (Air Connectivity) से जुड़कर सरगुजा को बड़ी सौगात मिली है। आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh bagehl) विशेष विमान से मां महामाया एयरपोर्ट (Maa Mahamaya Airport Ambikapur) पहुंचे। जहां उन्होंने रनवे के साथ एयरपोर्ट का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने जिला प्रशासन सहित निर्माण एजेंसियों को बधाई देते हुए कहा कि बहुत ही कम समय में गुणवत्ता युक्त एयरपोर्ट (Maa Mahamaya Airport Ambikapur) निर्माण किया है। लंबे समय से सरगुजा वासियों को इसका इंतजार था जो अब खत्म हो गया है।जल्द ही एयरपोर्ट के लाइसेंस की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।
भूपेश बघेल ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना
मां महामाया एयरपोर्ट से दिल्ली रायपुर बनारस सहित अन्य जगहों के लिए विमान उड़ान भरेगी। सीएम बघेल ने कहा सुविधाएं बढ़ाने की जरूरत है। 72 सीटर प्लेन के लिए यह रनवे पर्याप्त है। लेकिन इससे बड़े प्लेन को लैंडिग कराने के लिए रनवे को डिवेलप करना पड़ेगा। 9 मई डीजीसीए की टीम निरीक्षण के लिए आएगी। उसके बाद लाइसेंस की प्रक्रिया होगी। बहरहाल राज्य शासन ने एयरपोर्ट के लिए 48 करोड़ रुपए दिए हैं, आगे और जरूरत पड़ी तो राशि उपलब्ध कराई जाएगी। सीएम ने मीडियो को बताया कि केंद्र सरकार (Central Government) के द्वारा एयरपोर्ट के लिए सहयोग नहीं मिला है।