छतरपुर में अवैध खाद भंडारण को लेकर बड़ी कार्रवाई, करोड़पति खाद व्यापारी समेत 3 पर की FIR

Edited By meena, Updated: 21 Nov, 2024 07:36 PM

big action taken against illegal fertilizer storage in chhatarpur

छतरपुर जिला प्रशासन द्वारा एक बार फिर गुरुवार को 700 बोरी अवैध रूप से भण्डारित यूरिया खाद जब्त करने की कार्रवाई की गई है...

छतरपुर (राजेश चौरसिया) : छतरपुर जिला प्रशासन द्वारा एक बार फिर गुरुवार को 700 बोरी अवैध रूप से भण्डारित यूरिया खाद जब्त करने की कार्रवाई की गई है। राजस्व और कृषि विभाग की टीम द्वारा जब्त खाद की अनुमानित कीमत 1 लाख 86 हजार 550 रुपए है।

PunjabKesari

कलेक्टर पार्थ जैसवाल के निर्देशन में ईशानगर के गोदाम से जब्त अवैध भंडारित यूरिया खाद में संलिप्तता पर तीन संबंधित लोगों पर एफआईआर दर्ज कराई गई है। इनके द्वारा अवैध उर्वरक का व्यापार कर उर्वरक नियंत्रण आदेश 1985 के नियमों का उल्लंघन किया जाना पाया गया। जो कि दण्डनीय है। संबंधित पर कृषि विकास अधिकारी द्वारा ईशानगर थाने में उर्वरक नियंत्रण आदेश 1985 एवं आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की धारा 3/7 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध दर्ज कराया गया है और जब्त खाद डबल लॉक छतरपुर में रखा गया।

PunjabKesari

इसके पूर्व भी दो अलग-अगल एफआईआर दर्ज की गई थी। जिसमें एक 557 बोरी विभिन्न अवैध खाद की बोरियां भण्डारित होने एवं 50 बोरी खाद अवैध परिवहन करने संबंधित पर एफआईआर दर्ज कराई गई थी। जिसकी कीमत लगभग 4 लाख 5 हजार 627 रुपए थी। अब तक ईशानगर थाना में 5 लोगों पर दर्ज एफआईआर में 6 लाख से अधिक कीमत की कुल 1307 बोरी खाद (लगभग 65 मीट्रिक टन) जब्त की गई है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!