Edited By meena, Updated: 27 Feb, 2023 02:59 PM

हवाई यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए इंडिगो एयरलाइन (indigo flight) ने एक बड़ी सौगात दी है
भोपाल : हवाई यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए इंडिगो एयरलाइन (indigo flight) ने एक बड़ी सौगात दी है। इंडिगो एयरलाइन (indigo flight) भोपाल के राजा भोज इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Raja Bhoj International Airport ) से गोवा के लिए सीधी उड़ान शुरू करने जा रही है। यह उड़ान इसी महीने से शुरु होने जा रही है। इसके लिए सिविल एविएशन मिनिस्ट्री ने मंजूरी दे दी है।
जानकारी के मुताबिक, राजा भोज एयरपोर्ट से गोवा के लिए यह फ्लाइट हर सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को जाएगी। गोवा से भोपाल का किराया 5 से 7 हजार रुपये तय किया गया है। अधिकारियों की मानें तो जल्द ही पुणे और कोलकाता के लिए भी नई उड़ान शुरू होगी। नागरिक उड्डयन निकायों से अनुमति मिलने के बाद गोवा की उड़ान को समर शेड्यूल में शामिल किया जा रहा है।
राजा भोज एयरपोर्ट के अधिकारियों का कहना है कि इन गर्मियों में आप भी अपने परिवार के साथ गोवा के लिए रेलवे के फर्स्ट एसी क्लास के टिकट से भी कम कीमत में सीधी फ्लाइट ले सकते हैं। इंडिगो इस गर्मी में भोपाल से गोवा तक बेहतर यात्री यातायात की उम्मीद करता है।