Edited By meena, Updated: 30 Nov, 2021 07:02 PM

मध्यप्रदेश के आगर मालवा में कौओं में बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई है, इसके बाद क्षेत्र में प्रशासनिक स्तर पर अलर्ट जारी हो चुका है, क्षेत्र में लगातार हो रही कौओं की मौत के बाद बर्ड फ्लू की आशंका के चलते पशु चिकित्सा विभाग ने जांच के लिए भोपाल लेब में 1...
आगर मालवा(फहीम कुरेशी): मध्यप्रदेश के आगर मालवा में कौओं में बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई है, इसके बाद क्षेत्र में प्रशासनिक स्तर पर अलर्ट जारी हो चुका है, क्षेत्र में लगातार हो रही कौओं की मौत के बाद बर्ड फ्लू की आशंका के चलते पशु चिकित्सा विभाग ने जांच के लिए भोपाल लेब में 1 कौए का शव सैम्पल के रूप में भेजा था, आज उस सैम्पल की रिपोर्ट पॉजिटिव आने की पुष्टि प्रशासनिक स्तर पर की गई है।

कलेक्टर अवधेश शर्मा द्वारा इसको लेकर अधिकारियों की आपात बैठक कलेक्टर सभा कक्ष में ली जा रही है, एहतियातन मटन मार्केट को 8 दिन के लिए बंद करने के नगरपालिका ने निर्देश जारी किए हैं। बता दें कि आगर मालवा जिला मुख्यालय पर साईं मंदिर और बड़ा तालाब क्षेत्र से अब तक 48 कौओं के शव और 1 बगुले का शव बरामद किया जा चुका है।