सौसर विधायक ने फिर दी भाजपाइयों को धमकी, बोले - हमने भी नहीं पहन रखी हैं चूड़ियां..

Edited By Himansh sharma, Updated: 06 Mar, 2025 10:29 AM

bjp and congress leaders are blaming each other

छिंदवाड़ा की राजनीति बीते कुछ दिनों से उबाल पर है

छिंदवाड़ा। (साहुल सिंह): मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा की राजनीति बीते कुछ दिनों से उबाल पर है। बीते एक सप्ताह की बात करें तो भाजपा कांग्रेस के नेता एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगा रहे हैं। बता दें कि बीते दिनों पूर्व सीएम कमलनाथ छिंदवाड़ा दौरे पर पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने हर्रई में जनसभा को सम्बोधित करते हुए हर्रई थाना प्रभारी को फटकार लगाते हुए कहा था आप भाजपा का बिल्ला लगाकर काम न करें हमारा भी समय आएगा। जब हिसाब लिया जाएगा देते हुए टीआई को सख्त   हिदायत दी थी। कमलनाथ के इस बयान के बाद सांसद विवेक बंटी साहू ने कटाक्ष करते हुए कहा था जनता ने आपकी विदाई कर दी है। देखना पुलिस ही आपकी खातिरदारी न कर दे, इस तरह उन्होंने आपत्तिजनक बयान दिया था।

जिसके बाद दोनों ही दल के भाजपा और कांग्रेस के नेता आमने - सामने हो गए और अपने - अपने तरीके से ज्ञापन धरना और पुतला दहन किया गया। इसी सम्बंध में बुधवार को जिला कांग्रेस कार्यालय में जिला कांग्रेस अध्यक्ष सहित तमाम विधायकों ने प्रेसवार्ता को सम्बोधित किया। आयोजित प्रेसवार्ता में सौसर विधानसभा क्षेत्र के विधायक विजय चोरे ने कहा कि सांसद विवेक बंटी साहू ने हमारे नेता कमलनाथ का अपमान किया है, जिन्होंने छिंदवाड़ा के विकास के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया। कमलनाथ जी की राजनीति को 45 साल अधिक समय हो गया है। उन्होंने जिले के लिए क्या विकास किया है यह सभी भलीभांति जानते है। उन्हें उनके खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी के लिए माफी मांगनी चाहिए।

PunjabKesariवहीं मेरे पुतला दहन के दौरान मुझे भाजपा के एक नेता ने घर मे घुसकर मारने की धमकी दी है। तो में यह धमकी स्वीकार करता हूँ, में और हमारे कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने चूड़ी नही पहन कर रखी है। हम भी देख लेंगे। मेरे रोज पुतला जलाओ में मुझे कोई फर्क नही पड़ता है सभी कमलनाथ और कांग्रेस के सिपाही साथ में है। इसी के साथ उन्होंने सांसद साहू पर भी तीखा हमला करते हुए उन्होंने कहा कि जितनी सांसद की उम्र है। उससे ज्यादा तो कमलनाथ जी की राजनीति का कार्यकाल हो गया है, लेकिन आजतक उनके राजनीतिक जीवन में किसी भी प्रकार का कोई दाग नही लगा है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!