Edited By meena, Updated: 09 Dec, 2025 06:22 PM

पश्चिम बंगाल में टीएमसी से निलंबित विधायक हुमायूं कबीर के बाबरी मस्जिद निर्माण को लेकर शुरु हुए विरोध की आग मध्य प्रदेश के अशोकनगर पहुंच गई है। यहां शहर के बायपास रोड के पास मौजूद नगर पालिका के एक सार्वजनिक शौचालय पर ‘बाबर शौचालय’ लिखी पट्टी लगाए...
अशोकनगर : पश्चिम बंगाल में टीएमसी से निलंबित विधायक हुमायूं कबीर के बाबरी मस्जिद निर्माण को लेकर शुरु हुए विरोध की आग मध्य प्रदेश के अशोकनगर पहुंच गई है। यहां शहर के बायपास रोड के पास मौजूद नगर पालिका के एक सार्वजनिक शौचालय पर ‘बाबर शौचालय’ लिखी पट्टी लगाए जाने के बाद मामला सुर्खियों में आ गया है। शौचालय की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं।
भाजपा पदाधिकारी ने लगाया नाम
इस नामकरण के पीछे भाजपा के एक मंडल अध्यक्ष और किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष बबलू यादव का नाम सामने आया है। उनका कहना है कि भारत वीरों और ऐतिहासिक महापुरुषों की भूमि है, बाबर जिसने हिंदुओं के मंदिरों को तोड़ा और हमारे देश को तोड़ा, उसकी मस्जिदें नहीं बननी चाहिए। उनके मुताबिक किसी “आक्रांता” का महिमामंडन उचित नहीं है। इसी तर्क के आधार पर उन्होंने इस सार्वजनिक शौचालय पर यह नाम लिखवा दिया। यादव ने अपने बयान में कहा कि “ऐसे नामों पर सम्मान नहीं बल्कि इनकी जगह यही उपयुक्त है।”
विवादास्पद बयान भी चर्चा में
वायरल वीडियो और बयान में यादव ने बाबरी मस्जिद से जुड़े पुराने घटनाक्रम का जिक्र करते हुए विवादित टिप्पणी भी की। उन्होंने चेतावनी दी कि जिस प्रकार 1992 में बाबरी ढांचा तोड़ा गया था, उसी प्रकार यदि वहां मस्जिद बनाई गई तो उसे भी तोड़ा जाएगा।
प्रशासन की नजर
स्थानीय पुलिस और सिविक प्रशासन स्थिति पर नजर बनाए हुए है। अधिकारियों का कहना है कि क्षेत्र में कानून-व्यवस्था और साम्प्रदायिक सौहार्द बनाए रखना प्राथमिकता है।