370 को लेकर बीजेपी का फरमान, बयानबाजी न करें नेता मोदी-शाह की गाइडलाइन पर चले

Edited By meena, Updated: 11 Aug, 2019 04:41 PM

bjp decree about 370 rhetoric should follow modi shah guidelines

जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने के बाद देशभर में हलचल मची हुई है। मोदी सरकार के इस कदम पर जहां कांग्रेस ने इसका विरोध किया तो वहीं बीजेपी नेता अपनी मर्यादाएं भूलते हुए बयानबाजी कर रहे हैं.....

भोपाल: जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने के बाद देशभर में हलचल मची हुई है। मोदी सरकार के इस कदम पर जहां कांग्रेस ने इसका विरोध किया तो वहीं बीजेपी नेता अपनी मर्यादाएं भूलते हुए बयानबाजी कर रहे हैं। इन बयानबाजियों के बाद बीजेपी ने नेताओं, प्रवक्ताओं और टीवी-पैनलिस्ट को बयान पर संयम बरतने और मोदी-शाह की गाइडलाइन पर चलने के निर्देश दिए है।

PunjabKesari

दरअसल, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के निर्देश पर बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह, राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अनिल बलूनी और आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने सभी राज्यों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की। इसी सिलसिले में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के निर्देश पर भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह, राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अनिल बलूनी और आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने सभी राज्यों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की। इसमें प्रवक्ताओं और टीवी-पैनलिस्ट को निर्देश दिए कि वे अनुच्छेद 370 को लेकर उत्तेजक बयानबाजी न करें। इस मसले पर केंद्रीय संगठन की ओर से जो बिंदू भेजे जाएं, उन्हीं का इस्तेमाल करें। इसके अलावा कश्मीर में पूर्व में जो हुआ और आगे जो विकास होगा, उसी पर ध्यान केंद्रीत करें। जम्मू-कश्मीर से जुड़े राष्ट्रीय अथवा अंतरराष्ट्रीय मसलों पर कोई टीका-टिप्पणी न की जाए। 

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!