Edited By Desh sharma, Updated: 10 Oct, 2025 03:38 PM

कांग्रेस की श्रद्धांजलि सभा पर विधायक रामेश्वर शर्मा ने तंज कसा है। रामेश्वर शर्मा ने कहा कि कांग्रेस पहले दिन से इस अति संवेदनशील विषय पर तमाशा कर रही है। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह श्रद्धांजलि सभा में हंसते हुए मोमबत्ती जला रहें है,
भोपाल (इजहार खान): कांग्रेस की श्रद्धांजलि सभा पर विधायक रामेश्वर शर्मा ने तंज कसा है। रामेश्वर शर्मा ने कहा कि कांग्रेस पहले दिन से इस अति संवेदनशील विषय पर तमाशा कर रही है। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह श्रद्धांजलि सभा में हंसते हुए मोमबत्ती जला रहें है, इसिलए उनसे प्रार्थना है इतने संवेदनशील विषय पर राजनीति न करें।
राहुल गांधी जी से भी प्रार्थना है कि वो आए, आने पर पाबंदी नहीं है , लेकिन विषय की गंभीरता को समझे। तमिलनाडु सरकार से भी प्रार्थना है जाँच में सहयोग करें। हो सके तो तमिलनाडु सरकार भी अपराध पंजीबद्ध करके दोषियों पर कार्रवाई करें। मध्यप्रदेश सरकार केंद्र सरकार का सहयोग ले रही है यदि तमिलनाडु सरकार सहयोग नहीं करती है तो हम कोर्ट का सहारा लेंगे परंतु अपराधियों को बख्शेगें नहीं।
हमारी सरकार मामले में गंभीर है। छिंदवाड़ा की घटना पर मुख्यमंत्री मोहन यादव सीधे नज़र रखें हुए हैं। मुख्यमंत्री छिंदवाड़ा भी गए और नागपुर में भी उपचाररत बच्चों से मिलने गए थे ,सरकार बच्चो को बचाने के हर संभव प्रयास कर रही है ।