BJP सांसद बोध सिंह भगत ने किया निर्दलीय लड़ने का ऐलान, कहा- मैं अकेला 100 के बराबर

Edited By ASHISH KUMAR, Updated: 08 Apr, 2019 11:28 AM

bjp mp bodh singh bhagat made an announcement to fight independently

प्रदेश में पहले चरण की वोटिंग के लिए 9 अप्रैल को आखिरी नामांकन भरा जाना है। लेकिन अब तक बीजेपी डैमेज कंट्रोल रोकने में असफल रही है। जिसके चलते विरोध के सुर तेज हो गए हैं। टिकट कटने से नाराज चल रहे बालाघाट वर्तमान सांसद बोधसिंह भगत ने बगावत कर दी है...

बालाघाट: प्रदेश में पहले चरण की वोटिंग के लिए 9 अप्रैल को आखिरी नामांकन भरा जाना है। लेकिन अब तक बीजेपी डैमेज कंट्रोल रोकने में असफल रही है। जिसके चलते विरोध के सुर तेज हो गए हैं। टिकट कटने से नाराज चल रहे बालाघाट वर्तमान सांसद बोधसिंह भगत ने बगावत कर दी है और निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। भगत का कहना है कि मैं अकेला ही सौ के बराबर हूं। पार्टी तो छोड़ दूंगा लेकिन मैदान नहीं। भगत के इस बयान के बाद पार्टी में भूचाल आ गया है।

PunjabKesari

दरअसल, बीजेपी ने लोकसभा चुनाव के लिए 21 प्रत्याशियों की सूची जारी की है। जिनमें कई वर्तमान सांसदों के टिकट काटे गए है। बालाघाट से वर्तमान सांसद बोध सिंह भगत का टिकट काट ढ़ाल सिंह बिसेन को उम्मीदवार बनाया गया है। जिससे वे नाराज हो गए है और बगावत पर उतर आए है। उन्होंने साफ तौर पर निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है। भगत का कहना है कि मुझे किसी दल की जरूरत नहीं है और हार का डर भी नहीं है। भाजपा के लोग जो कल तक साथ थे, वे आज भी मेरे साथ हैं। बोध सिंह भगत खुद अकेला 100 के बराबर है। उन्होंने कहा कि वह पार्टी तो छोड़ देंगे लेकिन मैदान नहीं छोड़ेंगे। भाजपा प्रत्याशी जनता के बीच क्या बताने जाएंगे। मैं तो जनता के बीच अपने पांच साल के विकास कार्य गिनाने जाऊंगा। उन्होंने कहा कि किसी एक व्यक्ति के कहने पर टिकट काट दिया गया। जीते हुए सांसद को एक बार और अवसर देना था।

PunjabKesari

वर्तमान सासंद बोध भगत 9 अप्रैल को अपने समर्थकों के साथ नामांकन भरेंगे। गोंदिया में कार्यकर्ता सम्मेलन में आए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से भी उन्होंने टिकट कटने को लेकर चर्चा की है। उन्होंने स्पष्ट कहा है कि 9 अप्रैल तक पार्टी उन्हें लेकर विचार नहीं किया तो वे बिना दल के जनता के साथ जाकर चुनाव लड़ेंगे। भगत के बागी होने के बाद पार्टी में हड़कंप मच गया है गलियारों से खबर है भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभात झा व नरोत्‍तम मिश्रा उन्हें मनाने उनके घर जा सकते हैं। अगर बीजेपी उन्हें मनाने में असफल होती है तो पार्टी को निश्चित तौर पर इसका खामियाजा लोकसभा चुनाव में भुगतना पड़ सकता है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!