Edited By meena, Updated: 11 Jul, 2023 12:19 PM

उत्तरकाशी में नेशनश हाइवे पर बोल्डर गिरने से मध्य प्रदेश के 4 तीर्थ यात्रियों की मौत हो जबकि 6 लोग घायल हो गए
इंदौर: उत्तरकाशी में नेशनश हाइवे पर बोल्डर गिरने से मध्य प्रदेश के 4 तीर्थ यात्रियों की मौत हो जबकि 6 लोग घायल हो गए। घायलों का इलाज नजदीकी अस्पताल भटवाड़ी में चल रहा है। हादसा सोमवार देर रात उत्तरकाशी में नेशनल हाइवे पर हुआ गंगोत्री के पास हुआ। जहां उत्तरकाशी की ओर लौट रहे तीर्थ यात्रियों के वाहनों के ऊपर सुनगर के पास पहाड़ियों से बोल्डर गिरे, इसमें तीन यात्री वाहन मलबे में फंस गए। स्थानीय लोगों की मदद से कुछ यात्रियों को देर रात ही निकाल लिया गया था। इन तीनों वाहनों में 22 लोग सवार थे।

सुरक्षित यात्रियों को घटनास्थल के नजदीक होटलों में ठहराया हुआ है। रेस्क्यू में आपदा प्रबंधन स्वयंसेवक, पुलिस, SDRF, अग्निशमन सहित स्थानीय लोग जुटे। कई यात्रियों का देर रात रेस्क्यू कर लिया गया था, लेकिन देर रात तक बड़े-बड़े बोल्डर गिरते रहे और रेस्क्यू ऑपरेशन बंद करना पड़ा था जिसे मंगलवार सुबह फिर शुरू किया गया। बता दें कि उत्तराखंड में मौसम विभाग ने भारी से भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। बारिश के चलते उत्तराखंड के मुख्यमंत्री और पुलिस ने लोगों से अपील की है कि अगर जरूरी न हो तो पहाड़ों पर न आएं।