महापौर मालती राय की बढ़ सकती है मुश्किलें, गौ हत्या के खिलाफ ब्राह्मण पुजारियों ने भरी हुंकार ! सरकार को दी सख्त चेतावनी

Edited By meena, Updated: 23 Jan, 2026 07:42 PM

brahmin priests in bhopal raise their voice against cow slaughter

नगर निगम जिंसी स्लॉटर हाउस में गौहत्या और गौमांस के व्यापार करने का खुलासा होने के बाद शहर में आक्रोश की लहर है। नरेला विधानसभा क्षेत्र के मठ मंदिर में पूजा अर्चना करने वाले पुजारियों, कर्मकांडी ब्राह्मण एवं भागवत आचार्य...

भोपाल (इजहार खान) : नगर निगम जिंसी स्लॉटर हाउस में गौहत्या और गौमांस के व्यापार करने का खुलासा होने के बाद शहर में आक्रोश की लहर है। नरेला विधानसभा क्षेत्र के मठ मंदिर में पूजा अर्चना करने वाले पुजारियों, कर्मकांडी ब्राह्मण एवं भागवत आचार्य ने गुरुवार को इस मामले में बसंत पंचमी पर पूजन अर्चन के बाद उग्र आंदोलन की हुंकार भरी। कांग्रेस नेता मनोज शुक्ला सहित स्थानीय नागरिकों की मौजूदगी में ब्राह्मण पुजारियों ने गौ संरक्षण का संकल्प लेकर सरकार को चेतावनी जारी की है कि यदि अगले एक सप्ताह के अंदर आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई नहीं होती है तो शहर में उग्र आंदोलन किया जाएगा।

PunjabKesari

विगत दिनों भोपाल में 26 टन का मांस का ट्रक मिलने पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। मुख्य आरोपी असलम कुरैशी और उसके सहयोगी पुलिस की हिरासत में है जिनसे लगातार पूछताछ भी की जा रही है। नगर निगम के अधिकारियों एवं महापौर मालती राय की भूमिका पर लगातार सवाल उठाए जा रहे हैं। भाजपा एवं संघ के वरिष्ठ नेता इस मामले में स्थानीय जनप्रतिनिधियों को बुलाकर नाराजगी भी जता चुके हैं। इतना सब होने के बावजूद अभी तक गौवध का लाइसेंस जारी करने वाले अधिकारियों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है जिससे समाज में आक्रोश फैलता जा रहा है। इस अपराध में नगर निगम और महापौर की मिलीभगत सामने आ चुकी है। पूरे भोपाल में महापौर और नगर निगम के खिलाफ प्रदर्शन किए जा रहे हैं और महापौर के इस्तिफे की मांग हो रही है।

PunjabKesari

शुक्रवार को कांग्रेस नेता मनोज शुक्ला ने बसंत पंचमी के मौके पर गौ संरक्षण अभियान की शुरुआत कर दोपहर भोज में नरेला स्थित सभी मंदिरों के पुजारियों, कर्मकांडी ब्राह्मणों, और भगवत आचार्यों के साथ गौ पूजा कर, गौ हत्या रोकने हेतु संकल्प लिया। भागवत आचार्य ओम प्रकाश शास्त्री ने गौ हत्या को लेकर निंदक प्रस्ताव पारित कराया। शुक्ला ने कहा कि अगर आरोपियों पर कोई ठोस कार्यवाही नहीं होती है तो जल्द ही नरेला के समस्त ब्राह्मण, मंदिर पुजारी, भागवत् आचार्य सब मिलकर स्लॉटर हाउस की तरफ़ कूच करेंगे। और सरकार को उनकी करतूतों का आईना दिखायेंगे।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!