Edited By Himansh sharma, Updated: 07 Aug, 2024 12:57 PM
शहडोल जिले में नौवीं की छात्रा से दुष्कर्म का मामला सामने आया है।
शहडोल। मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में नौवीं की छात्रा से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। छात्रा के साथ जंगल में दुष्कर्म हुआ है, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है पुलिस ने आरोपी पर मामला भी दर्ज कर लिया है। यह घटना शहडोल जिले के ब्योहारी थाना क्षेत्र की है, आरोपी छात्रा को अपने साथ बहला फुसलाकर जंगल में ले गया और यहां पर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दे दिया।पीड़ित छात्रा महिला थाने पहुंची और मामले की शिकायत की है शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है।
छात्रा को बहला फुसलाकर ले गया था युवक
ब्योहारी थाना प्रभारी अरुण कुमार पांडे का कहना है कि छात्रा और आरोपी एक ही गांव के हैं जब छात्रा स्कूल जा रही थी आरोपी उसका पीछा कर रहा था और उसको बहला फुसलाकर जंगल में ले गया काफी देर तक जब छात्रा घर नहीं लौटी तो परिजन ने तलाश शुरू की, इस दौरान स्कूल से कुछ दूर सुनसान इलाके में छात्रा मिल गई पूछताछ में उसने पूरी बात परिजनों को बता दी और महिला थाने में पहुंचकर मामले की शिकायत की आरोपी पर मामला दर्ज कर लिया गया है।