मुख्यमंत्री मोहन यादव देर रात पहुंचे कैंसर अस्पताल, मरीजों का जाना हाल-चाल

Edited By Himansh sharma, Updated: 06 Dec, 2024 11:31 AM

chief minister mohan yadav reached cancer hospital

मुख्यमंत्री मोहन यादव पहुंचे कैंसर अस्पताल

भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने गुरुवार की देर रात ईदगाह हिल्स स्थित जवाहरलाल नेहरू कैंसर अस्पताल जाकर विभिन्न रोगियों से भेंट की और उनके स्वास्थ्य का हाल-चाल जाना। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने रायसेन जिले के गैरतगंज निवासी पवन कुमार जैन, विदिशा जिले के गंज बासौदा के रूप सिंह, विदिशा जिले के नटेरन के रामकरण कुशवाहा ,सागर जिले के खुरई की कलावती, सतना जिले के सनत कुमार और हरदा जिले के मुकेश कलम के स्वास्थ्य की जानकारी ली एवं चिकित्सकों को समुचित उपचार के निर्देश दिए।

PunjabKesari आर्थिक सहायता देने का किया ऐलान

 मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने आर्थिक रूप से कमजोर परिवार की सीधी जिले की तारा पांडे के उपचार के लिए होने वाले व्यय का भुगतान शासन की ओर से करने की बात कही। उन्होंने अस्पताल के चिकित्सकों को आवश्यक सहायता राशि के संबंध में आवश्यक प्रक्रिया पूर्ण करवाने के निर्देश दिए। इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि कैंसर रोग या अन्य गंभीर रोगों के रोगियों के बेहतर उपचार के लिए राज्य सरकार संकल्प बद्ध है।

 राज्य सरकार ने संवेदनशील होकर नागरिकों के अच्छे इलाज की सभी सुविधाएं की हैं। आवश्यकता पड़ने पर गंभीर रोगियों को बड़े चिकित्सा संस्थानों में हेलीकॉप्टर और हवाई जहाज द्वारा भेजने की व्यवस्था की गई है। शासन द्वारा शासकीय चिकित्सालय में जांच और औषधियों की नि:शुल्क व्यवस्था है। आयुष्मान कार्ड प्रदाय कर नागरिकों को विभिन्न रोगों के उपचार की सुविधा प्रदान की गई है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!