जिला अस्पताल में इलाज के दौरान भारी बवाल,अचानक डाक्टरों और नर्सों पर टूट पड़े मरीज के परिजन,गाली गलौज, हाथापाई

Edited By Desh sharma, Updated: 17 Dec, 2025 07:09 PM

major uproar during treatment at mandla district hospital

मंडला ज़िला अस्पताल से एक गंभीर मामला सामने आया है… यहाँ ज़िंदगियाँ बचाने वाले डॉक्टरों और नर्सों के साथ आए दिन  अभद्रता हो रही है और ये खुद असुरक्षा के साये में काम करने को मजबूर हैं.. दरअसल आपातकालीन सेवाओं के दौरान स्वास्थ्यकर्मियों के साथ...

मंडला (अरविंद सोनी): मंडला ज़िला अस्पताल से एक गंभीर मामला सामने आया है… यहाँ ज़िंदगियाँ बचाने वाले डॉक्टरों और नर्सों के साथ आए दिन  अभद्रता हो रही है और ये खुद असुरक्षा के साये में काम करने को मजबूर हैं.. दरअसल आपातकालीन सेवाओं के दौरान स्वास्थ्यकर्मियों के साथ बदसलूकी, मारपीट और जान से मारने की धमकी का गंभीर मामला सामने आया है..

PunjabKesari

इस पूरे मामले की लिखित शिकायत ज़िला अस्पताल के मेल नर्सिंग ऑफिसर ने कोतवाली थाने में दर्ज कराई है...मामला 17 दिसंबर बुधवार का है..  इमरजेंसी ड्यूटी के दौरान एक मरीज को ज़िला अस्पताल के आपातकालीन कक्ष में लाया गया...लेकिन इलाज के दौरान मरीज के परिजन अचानक उग्र हो गए...महिला चिकित्सक और ड्यूटी पर मौजूद स्टाफ के साथ अभद्र भाषा से बात करने लगे और मामला हाथापाई तक पहुंच गया..बीच-बचाव के लिए पहुंचे दूसके डॉक्टरों और स्टाफ के साथ भी बदसलूकी हुई..

इस वारदात के बाद  कुछ देर के लिए आपातकालीन कक्ष में अफरा-तफरी का माहौल बन गया.. स्थिति को बिगड़ता देख पुलिस को सूचना दी गई.. शिकायत के आधार पर कोतवाली थाना मंडला पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है..

गौर करने वाली बात है कि  ड्यूटी के दौरान स्टाफ के साथ गाली-गलौज, धक्का-मुक्की की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं.. लगातार हो रही ऐसी घटनाएं न सिर्फ स्वास्थ्यकर्मियों के मनोबल को तोड़ रही हैं, बल्कि मरीजों की सुरक्षा पर भी सवाल खड़े कर रही हैं..

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!