शासकीय दफ्तर बना अड्डा! देर रात ताला तोड़ने पर अंदर मिलीं दो युवतियां, युवक फरार

Edited By Himansh sharma, Updated: 18 Dec, 2025 11:25 AM

two young women were found inside after breaking the lock late at night

शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत टंकी चौराहे पर स्थित एम.पी. स्टेट एग्रो इंडस्ट्रीज डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड के शासकीय कार्यालय में बुधवार रात उस वक्त सनसनी फैल गई

शाजापुर। शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत टंकी चौराहे पर स्थित एम.पी. स्टेट एग्रो इंडस्ट्रीज डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड के शासकीय कार्यालय में बुधवार रात उस वक्त सनसनी फैल गई, जब पुलिस ने ताला तोड़कर अंदर प्रवेश किया और वहां से दो युवतियों को बरामद किया। स्थानीय लोगों की शिकायत पर रात करीब 11 बजे पुलिस मौके पर पहुंची। बताया गया कि कार्यालय से शोर-शराबे की आवाजें आ रही थीं। जब आसपास के लोगों ने आवाज लगाई तो वहां मौजूद युवक चैनल गेट पर ताला लगाकर फरार हो गया।

सूचना मिलते ही डायल-112 और कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने पत्थर और हथौड़े की मदद से ताला तोड़कर कार्यालय में प्रवेश किया। तलाशी के दौरान अंदर से दो युवतियां मिलीं, जिन्हें पुलिस वाहन से कोतवाली थाने ले जाया गया, जहां उनसे पूछताछ जारी है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कुछ युवक-युवतियों को कार्यालय के अंदर छोड़कर युवक फरार हो गए थे। इस घटना के बाद इलाके में चर्चाओं का दौर तेज हो गया है।

PunjabKesariअब सबसे बड़ा सवाल यह है कि

देर रात युवतियां शासकीय कार्यालय में कैसे पहुंचीं?

फरार युवकों के पास कार्यालय की चाबी कहां से आई?

पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए मामले की गहन जांच कर रही है। जांच पूरी होने के बाद ही पूरे घटनाक्रम का खुलासा हो सकेगा।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!