Edited By Himansh sharma, Updated: 08 Dec, 2025 11:43 AM

शहर की हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी देर रात हाई-वोल्टेज ड्रामे का केंद्र बन गई
शहडोल। (कैलाश लालवानी): शहर की हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी देर रात हाई-वोल्टेज ड्रामे का केंद्र बन गई, जब किराए के मकान में रहने वाली दो युवतियों ने शराब के नशे में सार्वजनिक सड़क पर जमकर हंगामा किया। गाली-गलौज, चीख-पुकार और हाथापाई से पूरे मोहल्ले में अफरा-तफरी मच गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, युवतियों ने नशे की हालत में कॉलोनी के बीचों-बीच जोरदार उपद्रव किया, जिससे स्थानीय लोग डर के चलते घरों में दुबकने को मजबूर हो गए। कई लोगों ने इस पूरे घटना क्रम को मोबाइल कैमरे में रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है।
घटनास्थल के पास रहने वाले लोगों ने तत्काल सोहागपुर थाना पुलिस को सूचना भी दी, लेकिन पुलिस के मौके पर न पहुंचने से कॉलोनीवासियों में भारी नाराज़गी है। पुलिस की इस लापरवाही पर स्थानीय लोगों ने गंभीर सवाल उठाए हैं।
कॉलोनीवासियों ने प्रशासन से किराएदारों का अनिवार्य सत्यापन कराने और नशे में उत्पात मचाने वाली युवतियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। घटना के बाद एक बार फिर शहडोल की कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए हैं।