उच्च शिक्षा मंत्री टैंकराम वर्मा ने पेंड्रावन को दी करोड़ों की सौगात, नवीन शासकीय कॉलेज भवन का किया भूमि पूजन

Edited By meena, Updated: 11 Dec, 2025 07:47 PM

higher education minister tankaram verma gave a gift worth crores to pendravan

धमधा ब्लॉक के ग्राम पेंड्रावन में गुरुवार का दिन ऐतिहासिक बन गया, जब क्षेत्र के बहुप्रतीक्षित नवीन शासकीय महाविद्यालय भवन निर्माण का भूमि पूजन राजस्व एवं उच्च शिक्षा मंत्री टैंकराम वर्मा के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ। भूमि पूजन समारोह में भारी...

धमधा (हेमंत पाल) : धमधा ब्लॉक के ग्राम पेंड्रावन में गुरुवार का दिन ऐतिहासिक बन गया, जब क्षेत्र के बहुप्रतीक्षित नवीन शासकीय महाविद्यालय भवन निर्माण का भूमि पूजन राजस्व एवं उच्च शिक्षा मंत्री टैंकराम वर्मा के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ। भूमि पूजन समारोह में भारी संख्या में ग्रामीणों की उपस्थिति ने इस आयोजन को जनसमर्थन और उत्साह से भर दिया।

PunjabKesari

कई प्रमुख जनप्रतिनिधि हुए शामिल

साजा विधायक ईश्वर साहू ,तेलघानी बोर्ड अध्यक्ष जितेंद्र साहू, भाजपा जिला अध्यक्ष दुर्ग सुरेंद्र कौशिक, जिला पंचायत अध्यक्ष सरस्वती बंजारे, जिला पंचायत उपाध्यक्ष पवन शर्मा, पूर्व विधायक लाभचंद ‘बफना’ इसके अलावा क्षेत्र के अनेक गणमान्य नागरिक, भाजपा पदाधिकारी, युवा कार्यकर्ता और ग्रामीण बड़ी संख्या में पहुंचे। मंच पर जनप्रतिनिधियों ने क्षेत्र में शिक्षा विकास के लिए इस परियोजना को मील का पत्थर बताया।

बस्तरिय़ा नृत्य से सजा सांस्कृतिक माहौल

कॉलेज के विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत बस्तरिय़ा नृत्य कार्यक्रम की विशेष आकर्षण रहा। बच्चों की सांस्कृतिक प्रस्तुति ने दर्शकों और मंच पर बैठे अतिथियों का मन मोह लिया। पूरा पंडाल तालियों से गूंज उठने लगा। मंत्री व अन्य अतिथियों ने विद्यार्थियों की मेहनत और प्रतिभा की सराहना की।

PunjabKesari

शिक्षा विकास के लिए करोड़ों की सौगात

अपने संबोधन में मंत्री टैंकराम वर्मा ने घोषणा की कि 4 करोड़ 65 लाख रुपये की लागत से पेंड्रावन में नवीन महाविद्यालय भवन का निर्माण शुरू किया जा रहा है। 35 लाख रुपये पेंड्रावन कॉलेज की अहर्ता निर्माण हेतु स्वीकृत किए गए हैं। 35 लाख रुपये बोरी कॉलेज निर्माण मद के लिए स्वीकृत हुए। साथ ही पेंड्रावन महाविद्यालय में प्रयोगशाला निर्माण के लिए 5 लाख रुपये की अतिरिक्त सौगात प्रदान की गई। मंत्री वर्मा ने कहा... “नवीन महाविद्यालय भवन इस क्षेत्र के युवाओं के भविष्य को मजबूत करेगा। अब हमारे बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और बेहतर सुविधाओं के लिए दूर जाने की आवश्यकता नहीं होगी।”

ग्रामीणों में उल्लास, युवाओं में उमंग

कार्यक्रम स्थल पर आसपास के दर्जनों गांवों से आए ग्रामीणों की भीड़ से माहौल उत्सव जैसा हो गया। लोगों ने कहा कि क्षेत्र में कॉलेज भवन निर्माण की यह सौगात वर्षों की प्रतीक्षा का परिणाम है और इससे सैकड़ों छात्रों को लाभ मिलेगा। युवाओं में विशेष उत्साह देखा गया।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!