'आजम खान के लिए आगे आती कांग्रेस तो राहुल गांधी के साथ ये नहीं होता': चौधरी मुदस्सिर सलीम

Edited By Vikas Tiwari, Updated: 27 Mar, 2023 05:34 PM

choudhary mudassir salim statement on disqualified rahul gandhi

समाजवादी पार्टी के प्रदेश महासचिव चौधरी मुदस्सिर सलीम ने राहुल गांधी की सदस्यता गई के बाद कहा कि अगर आजम खान के लिए आगे आती कांग्रेस तो आज राहुल गांधी के साथ ये न होता।

विदिशा (रजी खान): राहुल गांधी (rahul gandhi) की संसद सदस्यता गई के बाद से केंद्र सरकार और विपक्षी दलों को समाजवादी नेता चौधरी मुदस्सिर (Choudhary Mudassir) ने आड़े हाथों लिया है। मुदस्सिर सलीम (Mudassir Salim) ने कहा कि राहुल गांधी की संसद सदस्यता निरस्त होना लोकतंत्र पर सीधा हमला है। सरकार अपनी ताकत का इस्तेमाल गरीबों और देश की भलाई की जगह विपक्ष को खत्म करने में कर रही है। मुदस्सिर सलीम ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि लोकतंत्र की हत्या और लोकतंत्र का चीर हरण तो उसी दिन हो गया था जिस दिन उत्तर प्रदेश सरकार ने अपनी ताकत के दम पर समाजवादी पार्टी (SP) के वरिष्ठ नेता आज़म ख़ान (AZAM KHAN) और उनके बेटे मुहम्मद अब्दुल्लाह आजम खान की विधानसभा सदस्यता रद्द की गई थी।

सब एक जुट होते तो ये नौबत नहीं आती: मुदस्सिर  

मुदस्सिर ने कांग्रेस और अन्य क्षेत्रीय दलों को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि जब आज़म ख़ान और अब्दुल्लाह आजम साहब की सदस्यता रद्द हुई, तब कांग्रेस (congress), केजरीवाल (kejriwal) और अन्य क्षेत्रीय दलों के नेताओं ने आगे आकर आज़म का समर्थन किया होता तो राहुल गांधी के साथ आज यह नौबत ही नहीं आती। मुदस्सिर सलीम ने आज़म खान, अब्दुल्लाह आजम और राहुल गांधी जी के निष्कासन को अघोषित आपातकाल बताया है। उन्होंने कहा कि इंदिरा गांधी जी ने भी ताकत के जुनून में देश के लोकतंत्र को अपने पैर की जूती समझा था और फिर जनता ने देश को कांग्रेस मुक्त कर दिया था, आज यही हालात भाजपा के भी हैं, देश 2024 में जवाब देगा। इसके साथ ही मुदस्सिर सलीम ने यह भी कहा कि अन्य पिछड़ा वर्ग पर की गई टिप्पणी पर राहुल गांधी की सदस्यता रद्द करने वाली सरकार अपने उन सांसदों विधायकों की सदस्यता कब रद्द करेगी, जो पिछले 9 सालों से मुस्लिम समाज को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणियां कर रहे हैं। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!