Edited By meena, Updated: 09 Feb, 2023 03:09 PM

छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह के फेक फेसबुक अकाउंट के जरिए लोगों से पैसे मांगे जाने पर सीएम भूपेश बघेल ने तंज कसा है।
रायपुर (सत्येंद्र शर्मा) : छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह के फेक फेसबुक अकाउंट के जरिए लोगों से पैसे मांगे जाने पर सीएम भूपेश बघेल ने तंज कसा है। सीएम ने कहा कि ठग के साथ ठगी हो गई... जिन्होंने महिलाओं, किसानों और पूरे राज्य को ठगा, आखिर उन ठग महाराज के साथ किसने ठगी की? दरअसल, पूर्व सीएम का किसी ने फेक फेसबुक अकाउंट बनाकर लोगों से पैसे मांगे।
इसकी जानकारी पूर्व सीएम रमन सिंह ने अपनी फेसबुक के जरिए दी। उन्होंने पोस्ट में लिखा कि उनके नाम से एक फेक प्रोफाइल बनाकर प्रदेशवासियों को आर्थिक लेन-देन के लिए संदेश भेजे जा रहे हैं। उन्होंने लोगों से निवेदन किया कि ऐसे किसी भी संदेश के छवाले नें न आएं और ऑनलाइन ठगी से बचें।
बता दें कि साइबर ठग पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह का फर्जी सोशल मीडिया अकाउंट बनाकर पैसे की मांग कर रहा है। मामला सामने आने पर पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने ऐसे ठगों से बचने की अपील की है।